हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के बजूरी पंचायत में स्थित कूड़ा सयंत्र साइट स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. कूड़ा सयंत्र की गंदगी अब पानी के स्त्रोतों में मिल रही है. लोगों के विरोध के बाद अब पानी के स्त्रोतों को गंदगी से बचाने का प्रयास नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है.
अब इस मामले में नगर परिषद हमीरपुर ने संबंधित ठेकेदार को लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश जारी किए हैं. गौर रहें कि कूड़े की गंदगी जल स्त्रोतों में मिलने की शिकायत स्थानीय लोगों की तरफ से दी जा रही थी, जिसके बाद अब कूड़ा संयंत्र में एक चारदीवारी लगाई जाएगी, ताकि कूड़ा संयंत्र से गंदगी स्त्रोतों में जाकर ना मिले.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि शुरू से ही इस प्लांट के आसपास के लोगों की शिकायतें आ रही थी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है. किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि जल्द ही यहां पर चारदीवारी के निर्माण के लिए टेंडर लगाए जाएंगे.
आपको बता दें कि लंबे समय स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं, यहां तक कि एनजीटी को भी इस मामले की शिकायत की जा चुकी है. लोगों का कहना है कि यहां पर नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है. लोग इस कूड़ा सयंत्र को यहां से शिफ्ट करने की मांग लंबे समय से उठाते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित