हमीरपुर: तबादले के एवज में एक लाख की एवज लेने के आरोपों पर भाजपा महिला विधायक कमलेश कुमारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में पूर्व विधायक अनिल धीमान पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे साजिश करार दिया है. विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि बुजुर्ग महिला को उकसाया गया है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि महिला को उकसाया जा रहा है. कुछ लोग जनसभाओं का आयोजन कर इस तरह के वीडियो वायरल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हरकत एक प्रकार से बुजुर्ग महिला का शोषण ही है जो अनजान हैं. (BJP MLA Kamlesh Kumari)
आपकों बता दें कि हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र चर्चाओं में आ गया है. सोशल मीडिया में क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान की जनसभा का एक वीडिओ वायरल हो (Anil Dhiman jansabha video viral) रहा है जिसमें एक बुजूर्ग महिला भाजपा विधायक कमलेश कुमारी पर तबादले के एवज में पैसे लेने के आरोप लगाती नजर आ रही है. इस वीडियो में लोग यह भी दावा कर रहे है कि विधायक के पति तबादले की एवज पैसे लेने का कार्य करते हैं. इतना ही नहीं इस जनसभा में पूर्व विधायक अनिल धीमान भी बुजुर्ग महिला से सवाल जबाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बुजुर्ग महिला की बात को कुछ लोग भी समर्थन देते हुए वीडिया में दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब जिले में सियासी चर्चा भी शुरू हो गई है. चुनावी माहौल में इस तरह के वीडियो के वायरल होने के कई मायने निकाले जा रहे है. इन दिनों भाजपा में टिकट को लेकर भी रेस लगी हुई. कई नेता टिकट की दौड़ में हैं. भोरंज में भाजपा का यही हाल है. यहां पर सिटिंग विधायक कमलेश कुमारी के साथ ही पूर्व विधायक अनिल धीमान भी टिकट की दौड़ में है. ऐसे में यह वीडियो सामने आने के बाद अब बहस छिड़ गई है. वहीं, अब इस मामले में वर्तमान विधायक कमलेश कुमारी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक पर निशाना साधा है. उन्होंने इस वीडियो को विरोधियों की साजिश करार दिया है.
ये भी पढ़ें: भोरंज: बीजेपी विधायक के पति पर तबादले की एवज में 1 लाख रुपये लेने के आरोप, वीडियो वायरल