ETV Bharat / city

भोरंज में देशी शराब मार्का की 68 पेटी व 2 बोतल बरामद, नीरज ठाकुर से ही जुड़ रहे हैं तार - Illegal liquor in Hamirpur

भोरंज थाना की टीम चाहब प्लासी नामक स्थान पर गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि हरीश नामक व्यक्ति ने देसी संतरा वीआरवी फुलस की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं. इसके बाद टीम ने थाना भोरंज क्षेत्राधीन शराब के ठेकों पर दबिश दी. जिसमें विभिन्न जगहों से देशी शराब मार्का वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 02 बोतल बरामद (spurious liquor in Bhoranj) की गई. पुलिस के मुताबिक शराब के व्यापार का संबंध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से पाया गया है.

Bhoranj police recovered illegal liquor
भोरंज में देशी शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 8:09 PM IST

हमीरपुर: जिला में नकली अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की (spurious liquor in Bhoranj) गई है. वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 2 बोतल शराब भी निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर की ही बताई जा रही है. जिला पुलिस हमीरपुर ने रिकवरी के बाद प्रारंभिक छानबीन में इस शराब को नीरज ठाकुर से ही संबंधित बताया है. यह शराब भोरंज थाना की टीम ने चाहब प्लासी नामक स्थान से बरामद की है.

शराब कांड मामले में (Mandi Liquor Case) आरोपी नीरज ठाकुर को रविवार को ही जिला पुलिस हमीरपुर ने एसआईटी मंडी के हवाले कर दिया है. आरोपी नीरज से सदर थाना हमीरपुर में पुलिस ने रविवार को लंबी पूछताछ की थी. रविवार को ही थाना की टीम ने एक अन्य जगह से भी 44 पेटी अवैध शराब बरामद की थी और अब सोमवार को एक बार फिर बड़ी खेप बरामद की गई है.


जानकारी के मुताबिक भोरंज थाना की टीम चाहब प्लासी नामक स्थान पर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ठेका शराब बस्सी, हरीश उर्फ रिशु पुत्र परमानन्द निवासी गांव घुमारली, डाकघर कन्ज्याण, तहसील भोरंज ने देसी संतरा वीआरवी फुलस की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं.

इसके बाद टीम ने थाना भोरंज क्षेत्राधीन शराब के ठेकों पर दबिश दी. जिसमें विभिन्न जगहों से देशी शराब मार्का वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 02 बोतल बरामद की गई. इस बरामदगी के सम्बन्ध में (Bhoranj police recovered illegal liquor) एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक शराब के व्यापार का संबंध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से पाया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि इस जहरीली शराब की अतिरिक्त बरामदगी को लेकर जगह-जगह तलाशी जारी है.

ये भी पढे़ं: नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो उदाहरण बने: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हमीरपुर: जिला में नकली अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की (spurious liquor in Bhoranj) गई है. वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 2 बोतल शराब भी निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर की ही बताई जा रही है. जिला पुलिस हमीरपुर ने रिकवरी के बाद प्रारंभिक छानबीन में इस शराब को नीरज ठाकुर से ही संबंधित बताया है. यह शराब भोरंज थाना की टीम ने चाहब प्लासी नामक स्थान से बरामद की है.

शराब कांड मामले में (Mandi Liquor Case) आरोपी नीरज ठाकुर को रविवार को ही जिला पुलिस हमीरपुर ने एसआईटी मंडी के हवाले कर दिया है. आरोपी नीरज से सदर थाना हमीरपुर में पुलिस ने रविवार को लंबी पूछताछ की थी. रविवार को ही थाना की टीम ने एक अन्य जगह से भी 44 पेटी अवैध शराब बरामद की थी और अब सोमवार को एक बार फिर बड़ी खेप बरामद की गई है.


जानकारी के मुताबिक भोरंज थाना की टीम चाहब प्लासी नामक स्थान पर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ठेका शराब बस्सी, हरीश उर्फ रिशु पुत्र परमानन्द निवासी गांव घुमारली, डाकघर कन्ज्याण, तहसील भोरंज ने देसी संतरा वीआरवी फुलस की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं.

इसके बाद टीम ने थाना भोरंज क्षेत्राधीन शराब के ठेकों पर दबिश दी. जिसमें विभिन्न जगहों से देशी शराब मार्का वीआरवी फुलस की कुल 68 पेटी व 02 बोतल बरामद की गई. इस बरामदगी के सम्बन्ध में (Bhoranj police recovered illegal liquor) एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक शराब के व्यापार का संबंध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से पाया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि इस जहरीली शराब की अतिरिक्त बरामदगी को लेकर जगह-जगह तलाशी जारी है.

ये भी पढे़ं: नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो उदाहरण बने: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.