ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी, बड़सर में शराब की 18 बोतल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बड़सर पुलिस ने करनेड़ा फगोटी सड़क मार्ग पर गश्त के दौरान एक राहगीर से 18 बोतलें देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Barsar Police
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:57 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर में पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के चलते नशेड़ियों व उनके आकाओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़सर पुलिस ने करनेड़ा-फगोटी सड़क मार्ग पर पैदल चल रहे व्यक्ति के पास से 18 बोतलें देसी शराब पकड़ी है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार बड़सर पुलिस टीम को गश्त के दौरान करनेड़ा-फगोटी सड़क मार्ग पर एक आदमी सड़क पर पैदल जा रहा था और उसने एक प्लास्टिक का बोरा उठा रखा था.

आरोपी पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिससे पुलिस टीम को उस पर शक हुआ. पुलिस को उसकी तलाशी में प्लास्टिक की बोरी से 18 बोतलें देसी शराब संतरा मार्का बरामद हुई. आरोपी की पहचान देशराज के रूप में हुई है.

डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए वताया कि पुलिस ने देशराज के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानवीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कि बड़सर पुलिस नशा का कारोबार करने वालों को नहीं छोड़ेगी.

बड़सर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर में पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के चलते नशेड़ियों व उनके आकाओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़सर पुलिस ने करनेड़ा-फगोटी सड़क मार्ग पर पैदल चल रहे व्यक्ति के पास से 18 बोतलें देसी शराब पकड़ी है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार बड़सर पुलिस टीम को गश्त के दौरान करनेड़ा-फगोटी सड़क मार्ग पर एक आदमी सड़क पर पैदल जा रहा था और उसने एक प्लास्टिक का बोरा उठा रखा था.

आरोपी पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिससे पुलिस टीम को उस पर शक हुआ. पुलिस को उसकी तलाशी में प्लास्टिक की बोरी से 18 बोतलें देसी शराब संतरा मार्का बरामद हुई. आरोपी की पहचान देशराज के रूप में हुई है.

डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए वताया कि पुलिस ने देशराज के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानवीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कि बड़सर पुलिस नशा का कारोबार करने वालों को नहीं छोड़ेगी.

Intro:मंडल बड़सर
बड़सर पुलिस ने करनेडा़ फगोटी सड़क मार्ग पर पैदल जा रहे व्यक्ति के पास १२ वोतलें देशी शराव पकड़ी,एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज डीएसपी जसवीर सिंह ठाकुर

बड़सर पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढाने के चलते नशेडिय़ों व उनके आकाओं पर कड़ी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्करवार रात नाके के दौरान एक व्यक्ति से १२ वोतले संतरा मार्का पकड़ी हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़सर पुलिस टीम गश्त कर रही थी। करनेड़ा फगोटी सड़क मार्ग पर गश्त की टीम जैसे ही गुजर रही थी,तो एक आदमी जिसका नाम देशराज वताया जा रहा है, सड़क पर पैदल जा रहा था,उसने एक प्लास्टिक का वोरा उठा रखा था,पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, पुलिस टीम को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो पलास्टिक के वोरे में १२ वोतले देशी शराव संतरा मार्का वरामद की।
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए वताया कि पुलिस ने देशराज पुत्र हरनाम सिंह के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानवीन शुरू कर दी है। साथ डीएसपी का यह भी कहना था कि बड़सर पुलिस नशा का कारोवार करने वालों को नहीं छोडेगी।Body:रवि ठाकुर बड़सरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.