हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर होम गार्ड्स की 10वीं वाहिनी हमीरपुर के बैंड दस्ते ने बैंड डिस्प्ले किया. इस दौरान विधायक नरेंद्र ठाकुर और नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस डिस्प्ले के दौरान होम गार्ड्स के दस्ते ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी और देशभक्ति के गीतों से लोगों का मनोरंजन किया (Band display of Home Guard in hamirpur) और खूबसूरत स्वर लहरियों के साथ स्वर्णिम हिमाचल समारोह के समापन अवसर को यादगार बना दिया.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष उपलक्ष्य में सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज के दिन ही हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा (Himachal Statehood Day) प्राप्त हुआ था. आज का दिन हिमाचल और प्रदेश के तमाम लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अब तक रही सभी सरकारों ने प्रदेश के विकास के लिए भूमिका निभाई है.
यह अलग बात है कि किसी सरकार में विकास की गति धीमी रही है. लेकिन जब भी भाजपा सरकार सत्ता में आई है तो विकास की गति तेज हुई है. विधायक ने विश्वास जताते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी हिमाचल अपने प्रदेश के लोगों के बलबूते तरक्की के नए (Himachal Statehood Day) आयाम स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं, 28 रियासतों के राजाओं की चली