हमीरपुरः बजरंग दल हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या मामले में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामले निष्पक्ष जांच और हमलावरों को फांसी देने की मांग की है.
वहीं, जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद विभाग के मंत्री पंकज भर्ती ने बताया कि दिल्ली के मंगोलपुरी में हमारे कार्यकर्ता रिंकू शर्मा भी अन्य रामभक्तों के साथ निधि संग्रह अभियान के लिए प्रतिदिन चंदा इक्कठा करने जा रहे थे. उन्हें इस अभियान में शामिल ना होने के लिए बार-बार धमकाया जा रहा था. जिसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संबंधित थाने में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
10 फरवरी 2021 को रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके जैसे ही घर आया तो रात 10 बजे मोहल्ले के कुछ लोगों ने इक्कठे होकर घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.
रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी की मांग
बता दें कि दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई न करने के आरोप भी पुलिस पर लग रहे है. इसलिए बजरंग दल के सदस्यों ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी व अन्य हमलावरों पर कार्रवाई की जाये. इसके अलावा दिल्ली में हिदुंओं पर हो रहे लगातार हमलों के लिए दिल्ली पुलिस को जवाबदेह बनाया जाए.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू की पार्वती नदी में डूबा दिल्ली का युवक, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन