हमीरपुर: एथलेटिक्स ट्रैक अणू को अब एथलेटिक्स फेडरेशन को संचालन के लिए सौंपा जाएगा. इसको लेकर औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में जल्द ही धर्मशाला में बैठक आयोजित की जाएगी.
इस कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा. प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान यह बड़ा बयान दिया है. खेल मंत्री राकेश पठानिया का कहना है कि फेडरेशन को अणु एथलेटिक्स मैदान सौंपा जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की एक बैठक धर्मशाला में रखी गई है.
बता दें कि विधानसभा में भी स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस एथलेटिक्स मैदान के संचालन को लेकर सवाल उठाए थे. रखरखाव को लेकर भी यहां पर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद सरकार ने अब इसके संचालन के लिए फेडरेशन को जिम्मा सौंपने का निर्णय लिया है. ऐसा करने से इसका बेहतर उपयोग और संचालन हो सकेगा.
अब आने वाले दिनों में खेल विभाग के बजाय फेडरेशन इस मैदान का संचालन करते हुए नजर आएगी. बता दें कि करोड़ों की लागत से इस एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण किया गया है. प्रदेश में इस तरह के महज तीन ही एथलेटिक्स ट्रैक हैं.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी