ETV Bharat / city

हमीरपुर: बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - registration start for children science conference

हमीरपुर में आयोजित होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. सभी स्कूल के इंचार्ज 4 सितंबर से 20 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों के आवेदन कर सकते हैं. सम्मेलन में इस साल पांच गतिविधियों को आयोजन हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के द्वारा कराया जाएगा.

बाल विज्ञान सम्मेलन
बाल विज्ञान सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:54 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद की ओर से हर वर्ष बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. स्कूलों में भी जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिले में यह कार्यक्रम पांच डिवीजन लेवल पर होता है और इस वर्ष की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी स्कूलों के इंचार्ज चार से 20 सितंबर तक बच्चों के नाम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं.

इस वर्ष पांच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसमें साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर, मेथेमेटिक्स ओलंपियाड, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट और साइंस मॉडल का आयोजन किया जाएगा. सभी स्कूलों को यूजर नाम व यूजर पासवर्ड मुहैया करवाए गए हैं, ताकि ऐप पर जाकर बच्चों के नाम रजिस्टर किए जा सकें.

हर विद्यालय से तीन श्रेणी में बच्चे भाग ले सकते हैं. सीनियर सेकंडरी में 11वीं व 12वीं, सीनियर ग्रुप में नौंवी से दसवीं और जूनियर ग्रुप में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. साइंस क्विज में प्रत्येक स्कूल से दो बच्चे, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में एक विद्यार्थी, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में भी एक और साइंस मॉडल में भी छठी से बाहरवीं कक्षा तक का एक छात्र भाग ले सकता हैं.

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थी इस बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं. सभी स्कूल के इंचार्ज इस सम्मेलन में भाग लेने वाले बच्चों के नाम 4 सितंबर से 20 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन के रूप में दर्शा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पांच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक का कहना है कि आगामी दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह सम्मेलन ऑनलाइन होंगे या फिर ऑफलाइन. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :डगशाई जेल में कैदियों पर हुई थी जुल्मों-सितम की इंतहा, गांधी जी ने भी यहां गुजारे थे दो दिन

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद की ओर से हर वर्ष बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. स्कूलों में भी जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिले में यह कार्यक्रम पांच डिवीजन लेवल पर होता है और इस वर्ष की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी स्कूलों के इंचार्ज चार से 20 सितंबर तक बच्चों के नाम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं.

इस वर्ष पांच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसमें साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर, मेथेमेटिक्स ओलंपियाड, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट और साइंस मॉडल का आयोजन किया जाएगा. सभी स्कूलों को यूजर नाम व यूजर पासवर्ड मुहैया करवाए गए हैं, ताकि ऐप पर जाकर बच्चों के नाम रजिस्टर किए जा सकें.

हर विद्यालय से तीन श्रेणी में बच्चे भाग ले सकते हैं. सीनियर सेकंडरी में 11वीं व 12वीं, सीनियर ग्रुप में नौंवी से दसवीं और जूनियर ग्रुप में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. साइंस क्विज में प्रत्येक स्कूल से दो बच्चे, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में एक विद्यार्थी, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में भी एक और साइंस मॉडल में भी छठी से बाहरवीं कक्षा तक का एक छात्र भाग ले सकता हैं.

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थी इस बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं. सभी स्कूल के इंचार्ज इस सम्मेलन में भाग लेने वाले बच्चों के नाम 4 सितंबर से 20 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन के रूप में दर्शा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पांच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक का कहना है कि आगामी दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह सम्मेलन ऑनलाइन होंगे या फिर ऑफलाइन. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :डगशाई जेल में कैदियों पर हुई थी जुल्मों-सितम की इंतहा, गांधी जी ने भी यहां गुजारे थे दो दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.