हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को सुजानपुर का ऐतिहासिक चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर मेला स्थल से प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि शामिल हुए.
होली की दी बधाई: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि रंगों के उत्सव की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि होली के उत्सव पर जाति धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे भाईचारा निभाने का मौका होता है. उन्होंने कहा कि देश भर के कोने-कोने में यह उत्सव हर्षोल्लास (Holi festival in Sujanpur) के साथ मनाया जाता है. सुजानपुर का होली उत्सव रोमांच भरा होता है और आज उन्हीं से उत्सव का उद्घाटन करने का मौका मिला है. इस पर्व का सदियों पुराना ही इतिहास है. मेले के माध्यम से लोगों को अपनी कला दिखाने का भी मौका मिलता है.
तीसरी बार केंद्रीय मंत्री को पसंद आई पगड़ी: शोभा यात्रा से पहले पगड़ी रस्म अदा की गई और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य अतिथियों को के दौरान पगड़ी पहनाई गई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को इस दौरान पहली दफा लगाई गई पगड़ी पसंद नहीं आई और उन्होंने दूसरी बार फिर से पगड़ी लगवाई. अंततः उनको पगड़ी लगाने वाले को ही बदल दिया गया और तीसरी बार उन्हें पगड़ी पसंद आई. इसके बाद उन्होंने होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में भी भाग लिया.
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी द्वारा किए जा रहे भव्य आयोजन में फिजूलखर्ची के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग बेटियों की कसमें खाकर राजनीति में नहीं आना चाहते थे वह आज राजनीति में हैं. यह लोग बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इन लोगों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
ये भी पढ़ें- शिमला शहर के कई हिस्सों में धारा 144 लागू, डीसी ने जारी किए निर्देश, जानें वजह