हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला है. रैली को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में आपातकाल कांग्रेस की दमनकारी नीतियों, सत्ता लोभी और तानाशाही मानसिकता के प्रतीक का काला धब्बा है जो कभी नहीं मिट सकता. उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने लोकतंत्र का कत्ल किया था.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2005-2006 में राजीव गांधी ट्रस्ट के लिए चीन से करोड़ों का चंदा लिया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब उस बात का जवाब क्यों नहीं दे रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उसी समय देश में 3- सी का खेल खेला गया था. कांग्रेस, क्रप्शन और चीन इन तीनों का गठबंधन जब हुआ तो देश हित को पीछे छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का दिया गया हर बयान झूठा होता है. कांग्रेस ने सदैव केवल परिवार हित देखा है. सत्ता का लाभ उठाने के लिए कांग्रेस ने जो भी निर्णय लिए वो देश हित में नहीं थे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश पूर्णतः सुरक्षित है. मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सफल योजना बनाई है. उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल के पहले ही साल में पीएम मोदी व अमित शाह की जोड़ी ने वो मुद्दे सुलझाए हैं जो 70 वर्षों से देश के लिए नासूर बने हुए थे.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता से जुड़ रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं का केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को डिजिटल रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है. बीजेपी की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनता को संबोंधित किया साथ ही मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी में बदलाव, जानें बिल पर कितना पड़ेगा असर ?