हमीरपुर: वीरभूमि हमीरपुर में भी अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की ओर से शुरू कर दी गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत आने वाले तीन जिले ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के युवा हिस्सा ले सकते हैं. भर्ती कार्यालय हमीरपुर (Army Recruitment Office Hamirpur) ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइड में जानकारी साझा की है.
अग्रिपथ योजना के तहत आर्मी भर्ती 29 अगस्त से सुजानपुर टिहरा मैदान में शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं. सूचना के अनुसार यह भर्ती आठ सितंबर तक चलेगी. अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर भर्ती संबंधी अन्य जानकारी भी ग्रहण कर सकते हैं. अभ्यर्थी की उम्र साढ़े सत्रह वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए. 30 जुलाई तक पंजीकरण व आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके एडमिकट कार्ड 11 से 21 अगस्त के बीच में ऑनलाइन भेजे जाएंगे.
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी (army recruitment rally 2022) ने कहा कि अग्रिपथ योजना के तहत 29 अगस्त से आठ सितंबर तक यह भर्ती रैली सुजानपुर टीहरा के मैदान में आयोजित की जाएगी. 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबसाइट (वेबसाइट का लिंक) पर भर्ती संबंधी सभी जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh Army Rally Bharti 2022: मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पीति के युवा 5 जुलाई से इस दिन तक करें आवेदन