भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में सोमवार को एसडीएम भोरंज ने बस्सी व तरक्वाड़ी के विभिन्न दुकानों में जाकर अचानक निरीक्षण किया. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि कोविड-19 से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं.
भोरंज एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज की 33 पंचायतों को 4 जोनों में बांटा गया है. ये टीमें विवाह-शादियों व समारोहों में जाकर जांच कर रहे हैं, जिसमें मुख्यता मास्क व सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये टीमें चेक करने के साथ वीडियो व फोटो भी खींच रहे हैं और नियमों को ध्यान में न रखने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं.
मास्क और सामाजिक दूरी का करें पालन
अब विशेष अभियान के तहत एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी बाजारों में जाकर चेक कर रहे हैं. दुकानदारों को हिदायत के साथ लताड़ भी लगाई गई और उन्हें मास्क के प्रयोग व सामाजिक दूरी रखने के सख्त हिदायत दी गई. इस मौके पर एसडीएम भोरंज ने बसों की भी चेकिंग की व ड्राइवर व परिचालक को भी कोविड-19 नियमों के पालन के आदेश दिए गए.
बाजारों बसों की जांच की गई
एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन लोगों को करोना से बचाव के लिए प्रेरित कर रहा है और जो लोग प्रशासन की हिदायत नहीं मान रहे हैं, उनका चलान भी किया जा रहा है. उसी के मद्देनजर कमेटियों का गठन भी किया गया है. उसी अभियान के तहत बाजारों व बसों की चेकिंग की गई.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम