हमीरपुरः पंचायत समिति हमीरपुर में अति उत्साही भाजपा को उपाध्यक्ष के पद से महज एक मत से हार का सामना करना पड़ा. अति उत्साही इसलिए क्योंकि भाजपा के खेमे में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की औपचारिक घोषणा से पहले ही जश्न शुरू हो गया था.
अध्यक्ष पद के लिए 9 मत मिलने के बाद इसकी जानकारी जैसे ही पंचायत समिति हमीरपुर के कक्ष से बाहर निकली तो भाजपा उपाध्यक्ष पद पर जीत को लेकर आश्वस्त हो गई, लेकिन कुछ ही पलों के बाद पासा पलट गया. उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत के बाद अब भाजपा विधायक क्रॉस वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
बैठक कर लिया जाएगा जायजा
भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि बैठक कर इसका जायजा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि किन लोगों ने क्रॉस वोटिंग की है जो कि भाजपा के पक्के समर्थक थे.
9 बीडीसी सदस्य भाजपा समर्थित
भाजपा विधायक का दावा है कि 9 बीडीसी सदस्य भाजपा समर्थित हैं. कुल 15 बीडीसी वार्ड पंचायत समिति हमीरपुर के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में भाजपा विधायक के दावे के अनुसार 2 बीडीसी ने भाजपा के दावों के विपरीत क्रॉस वोटिंग की है.
क्रॉस वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
भाजपा और कांग्रेस के दावों के बाद अब क्रॉस वोटिंग का खेल सामने आने पर दोनों ही दलों में क्रॉस वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन हाउस में गोपनीय मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वालों को ट्रेस करना भी दोनों दलों के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला: CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया