भोरंज: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. उपमंडल भोरंज में कोरोना से दूसरी मौत होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लगमनवी गांव के 70 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था जहां उनकी रविवार को मौत हो गई.
व्यक्ति की कोरोना से मौत
मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान चन्द पुत्र कपूरा राम गांव लगमनी जिला हमीरपुर उम्र 70 वर्ष कोरोना पॉजिटिव आए थे. उन्हें कुछ दिन पहले नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया था. इलाज के दौरान उनकी रविवार सुबह मौत हो गई. भोरंज में कोरोना में दो लोगों की मौत हो चुकी है.
बीएमओ भोरंज ने की मामले की पुष्टि
जानकारी देते हुए बीएमओ भोरंज ललित कालिया ने बताया कि कोविड-19 से लगमनवी क्षेत्र के वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.
मंडी में कोरोना केस
जिला मंडी में अब तक कोरोना के 6481 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं. वहीं, 1546 एक्टिव केस हैं. मंडी में कोरोना से अब तक 80 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, 4855 लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर पहले दिन से गंभीर सरकार, निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM