ETV Bharat / city

हमीरपुर पुलिस ने हैदराबाद पुलिस की मदद से साइबर क्राइम के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार - हमीरपुर ऑनलाइन ठगी

हमीरपुर पुलिस ने हैदराबाद पुलिस की सहायता से साइबर क्राइम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप, माणिकचंद, तौसीफ अहमद और विकास कुमार के रूप में हुई है.

4 accused arrested in hamirpur
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:35 PM IST

हमीरपुर: हैदराबाद पुलिस की मदद से हमीरपुर पुलिस ने साइबर क्राइम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 पैन कार्ड, एक एप्सन कलर प्रिंटर और एक वाहन को जब्त किया है.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एक ग्रुप में कई लोग शामिल होकर साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम देते थे. जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ये लोग गूगल द्वारा लोगों को एक फेक लिंक भेजकर फंसाते थे और उनके बैंक खाता और एटीएम डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शातिर ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों का डाटा हासिल करते थे और उनको हमेशा कॉल किया करते थे.

वीडियो

क्या है मामला
हमीरपुर जिला के बड़सर थाना में ऑनलाइन ठगी की एक शिकायत पर 2019 में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके तहत पुलिस ने चार आरोपी संदीप, माणिकचंद, तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.

हैदराबाद पुलिस का रहा अहम रोल
संदीप और माणिक चंद नाम के दो आरोपी को पहले हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान हैदराबाद पुलिस द्वारा कुल 11 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 पैन कार्ड, एक एप्सन कलर प्रिंटर और एक वाहन जब्त किया है.

आरोपी बनाते थे नकली वेबसाइट
आरोपी संदीप कुमार ने बताया कि तौसीफ अहमद को नकली वेबसाइट तैयार करने के लिये कहा था, लेकिन उसने विकस कुमार को वेबसाइट तैयार करने को कहा था. उसने बताया कि विकास कुमार ने संदीप के लिए 23 फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं और उनका इस्तेमाल व्यक्तियों को ठगने के लिए किया जा रहा था.

संदेश भेजकर लोगों को बनाते थे निशाना
सबसे पहले ये ग्राहक को एसएमएस भेजते थे और एसएमएस में उल्लेख किया करते थे कि आपने नगद राशि जीती है. इसके बाद वो उसी ग्राहक को फोन करते थे और उनको उनके नाम से पुकारते थे और उन्हें एक विकल्प चुनने को भी कहते थे. जब ग्राहक पुरस्कार राशि या वाहन लेने के लिए सहमत होते थे तो उनसे कहते थे कि आप पंजीकरण शुल्क के रूप में 5500 या 6500 रुपये जमा करवाए.

शातिर ग्राहकों के व्यक्तिगत विवरण और उनके बैंक खाते जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , पूरे खाते का विवरण, एटीएम की समाप्ति तिथि, सीवीवी नंबर एटीएम कार्ड नंबर और बैंक खाते के साथ जुड़ा मोबाइल नंबर हासिल करते थे. हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर निवासी इशांत और उसके पिता सोमदत्त से आरोपियों ने 14,62,300 रुपये की ठगी थी.

ये भी पढ़ें: प्रियंका व ओवैसी के सवाल पर शांता कुमार का जवाब, जनसंख्या विस्फोट है बेरोजगारी की वजह

हमीरपुर: हैदराबाद पुलिस की मदद से हमीरपुर पुलिस ने साइबर क्राइम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 पैन कार्ड, एक एप्सन कलर प्रिंटर और एक वाहन को जब्त किया है.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एक ग्रुप में कई लोग शामिल होकर साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम देते थे. जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ये लोग गूगल द्वारा लोगों को एक फेक लिंक भेजकर फंसाते थे और उनके बैंक खाता और एटीएम डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शातिर ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों का डाटा हासिल करते थे और उनको हमेशा कॉल किया करते थे.

वीडियो

क्या है मामला
हमीरपुर जिला के बड़सर थाना में ऑनलाइन ठगी की एक शिकायत पर 2019 में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके तहत पुलिस ने चार आरोपी संदीप, माणिकचंद, तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.

हैदराबाद पुलिस का रहा अहम रोल
संदीप और माणिक चंद नाम के दो आरोपी को पहले हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान हैदराबाद पुलिस द्वारा कुल 11 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 पैन कार्ड, एक एप्सन कलर प्रिंटर और एक वाहन जब्त किया है.

आरोपी बनाते थे नकली वेबसाइट
आरोपी संदीप कुमार ने बताया कि तौसीफ अहमद को नकली वेबसाइट तैयार करने के लिये कहा था, लेकिन उसने विकस कुमार को वेबसाइट तैयार करने को कहा था. उसने बताया कि विकास कुमार ने संदीप के लिए 23 फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं और उनका इस्तेमाल व्यक्तियों को ठगने के लिए किया जा रहा था.

संदेश भेजकर लोगों को बनाते थे निशाना
सबसे पहले ये ग्राहक को एसएमएस भेजते थे और एसएमएस में उल्लेख किया करते थे कि आपने नगद राशि जीती है. इसके बाद वो उसी ग्राहक को फोन करते थे और उनको उनके नाम से पुकारते थे और उन्हें एक विकल्प चुनने को भी कहते थे. जब ग्राहक पुरस्कार राशि या वाहन लेने के लिए सहमत होते थे तो उनसे कहते थे कि आप पंजीकरण शुल्क के रूप में 5500 या 6500 रुपये जमा करवाए.

शातिर ग्राहकों के व्यक्तिगत विवरण और उनके बैंक खाते जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , पूरे खाते का विवरण, एटीएम की समाप्ति तिथि, सीवीवी नंबर एटीएम कार्ड नंबर और बैंक खाते के साथ जुड़ा मोबाइल नंबर हासिल करते थे. हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर निवासी इशांत और उसके पिता सोमदत्त से आरोपियों ने 14,62,300 रुपये की ठगी थी.

ये भी पढ़ें: प्रियंका व ओवैसी के सवाल पर शांता कुमार का जवाब, जनसंख्या विस्फोट है बेरोजगारी की वजह

Intro:हमीरपुर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के चार आरोपियों को हैदराबाद पुलिस की मदद से धरा, छानबीन जारी
हमीरपुर.
हमीरपुर पुलिस ने चार शातिर साईबर फ्रॉड के आरोपियों को अबतक गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एक गैंग के कई साईबर ठग अपराध में लिप्त थे जिसके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने कई ख़ुलासे किए हैं। इस गैंग में शामिल और लोगों को भी पुलिस शीघ्र गिरफ़्तार करेगी ।
पुलिस द्वारा इनसे अब तक कुल 11 मोबाइल फोन , 2 लैपटॉप , 2 पैन कार्ड , एक एप्सन कलर प्रिंटर , एक स्कॉर्पियो वाहन आदि को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा एक नये तरीके से साईबर अपराध का अंजाम दिया रहा था । उन्होंने कहा कि गूगल द्वारा लोगों को एक फेक लिंक भेजकर अनजान लोगों को फँसाते हैं और उनके बैंक खाता और ए टी एम डेबिट कार्ड के गुप्त जानकारी ले कर ऑनलाइन खरीदारी और पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं।



Body:क्या है मामला
हमीरपुर जिला के बड़सर थाना में ऑन लाइन ठगी की एक शिकायत पर 2019 में एफ़आईआर नम्बर 106/ 2019 दर्ज हुई । इस मामले की गहनता से जाँच शुरू हुई तो पुलिस ने चार आरोपी ठगों संदीप @ आर्यन ,माणिकचंद, तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की। ये चारों शातिर लोगों को ठगने में माहिर निकले ।

पुलिस ने 2 फ़रवरी को संदीप उर्फ आर्यन पुत्र अर्जुन पासवान गाँव कबीरपुरा डाकघर लाल बीघा पुलिस थाना शेखुपुरा सराय जिला शेखूपुरा बिहार और मानिक चंद पुत्र राजाराम गांव एवं डाकघर मीर बीघा बरसालीन गंज ज़िला नवादा बिहार को को गिरफ़्तार किया है।
हैदराबाद पुलिस का रहा अहम रोल
संदीप और माणिक चंद नाम के दो लोगों को पहले हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान हैदराबाद पुलिस द्वारा कुल 11 मोबाइल फोन , 2 लैपटॉप , 2 पैन कार्ड , एक एप्सन कलर प्रिंटर , एक स्कॉर्पियो वाहन आदि को जब्त किया गया है।
पुलिस पूछताछ में जुड़ती गई कड़ियाँ
संदीप कुमार के पूछताछ के अनुसार , तौसीफ अहमद को नकली वेब साइट्स Flipkartwinprize.in तैयार करने के लिये कहा था । जिसने आगे विकस कुमार को इन वेब साइटों को तैयार करने के लिए कहा। विकास कुमार ने संदीप के लिए 23 फर्जी वेब साइट तैयार की हैं और उनका इस्तेमाल निर्दोष व्यक्तियों को ठगने के लिए कर रहे थे।



Conclusion:जाल में ऐसे फँसाते थे भोले-भाले लोगों को
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ये शातिर आरोपी ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे स्नैपडील , फ्लिपकार्ट , अमेजन होमशॉप - 18, नापतोल , यूनीग्लोब , क्लब फैक्ट्री , शॉप क्लूज आदि के ग्राहकों का डाटा बेस हासिल करते थे । इन्होंने टोलफ्री नंबर सर्विस और बल्क एसएमएस सेवाओं की खरीद की और ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों को नियमित रुप से कॉल किया करते थे । सबसे पहले इन्होंने ग्राहक को Bulk एसएमएस भेजते थे और एसएमएस में उल्लेख किया करते थे कि आपने टाटा सफारी , टाटा नेक्सॉन कार या नकद राशि जैसे पुरस्कार जीते हैं। इसके बाद वे उसी ग्राहक को फोन करते थे और उनको उनके नाम से पुकारते थे और उन्हें एक विकल्प चुनने को भी कहते थे। जब ग्राहक पुरस्कार राशि या वाहन लेने के लिए सहमत होते थे तो उनसे कहते थे कि आप पंजीकरण शुल्क को जमा करें 5500 / - या 6500 / - । और कहते थे कि वे आगे की पूछताछ के लिए बताये गये टोलफ्री नंबर का उपयोग करें। वे एसएमएस और कॉल पर ग्राहक के साथ नियमित रूप से संपर्क बनाए रखते थे और जीएसटी , आयकर , उपहार कर आदि नाम पर उक्त आरोपी व्यक्तिगण द्वारा प्रदान किए गए बैंक खाते में जमा करवाते थे और उन्हें धोखा देते थे। आखिरकार इन्होंने निर्दोष व्यक्तियों को धोखा दिया।
बड़सर के सोमदत्त और इनके बेटे ईशांत भी फँसे भँवरजाल में , डूबे 14 लाख , 62 हज़ार रुपए
इन शातिरों के भँवरजाल में बड़सर के पीड़ित सोमदत्त और उसके बेटे इशांत भी फँस गये। आरोपी ठगों ने इन्हें धोखा देकर 14,62,300 / - रुपये उसी तरीका वारदात का उपयोग करके अलग-अलग बैंकों के खातों में पैसे डलवाये। ये बैंक खाते शिव गुरु @ पप्पू नाम के एक अन्य व्यक्ति द्वारा प्रदान किया गये थे। इस प्रकार ठगे गए पैसों को आपस में बांट लिये करते थे। ये सभी शिवगुरु @ पप्पू , संदीप चौधरी , विपन , और पंकज के साथ मिलकर यह सब आपराधिक धोखाधड़ी कर रहे थे।
शातिर ग्राहकों के व्यक्तिगत विवरण और उनके बैंक खाते जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , पूरे खाते का विवरण , एटीएम की समाप्ति तिथि , सीवीवी नंबर एटीएम कार्ड नंबर और बैंक खाते के साथ जुड़ा मोबाइल नंबर आदि हासिल करते थे और फिर इन बैंक खातों उपयोग ठगे गए पैसे को लेने के लिये उपयोग करते हैं। और इन अकाउंट नंबर को Google Pay और Paytm के साथ जोड़ा। फिर वे इस पैसे को दूसरे बैंक अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर देते हैं और उस पैसे को ATM के जरिए निकाल लेते।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.