हमीरपुर: जिले में कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है. शनिवार को बाल आश्रम सुजानपुर के पांच बच्चे और कन्या स्कूल हमीरपुर की पांच छात्राएं संक्रमित पाई गई.मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कोरोना के कुल 30 नए मामले सामने आए. आरटीपीसीआर टेस्ट में 24 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 31 सैंपल लिए गए थे ,जिनमें से 24 पॉजिटिव निकले, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 78 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 6 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.कन्या स्कूल हमीरपुर में इससे पहले भी कई छात्राएं संक्रमित पाई गई थी. जिस वजह से 2 दिन के लिए बंद हो गया था. अब एक बार फिर इनके संपर्क में आई अन्य छात्राएं और स्टाफ के सदस्य भी संक्रमित पाए गए. इस कारण एक बार फिर स्कूल को बंद करने की नौबत आ गई है. पिछले महीने से कोरोना संक्रमण का ग्राफ का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें :राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें :'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'