ETV Bharat / city

सुजानपुर में 21 साल के युवक ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस - सुजानपुर

जिला हमीरपुर के पुरली गांव में 21 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार युवक ने फंदा लगाया है. आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.

सुसाइड
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:09 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में खुदकुशी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला हमीरपुर उपमंडल सुजानपुर के तहत गांव पुरली में 21 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने घर पर ग्रिल से फंदा लगाया है. युवक ने डिग्री कॉलेज सुजानपुर से पिछले वर्ष ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. मृतक की माता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जबकि पिता एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए हैं. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.

पुलिस के अनुसार मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्चित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाया है. आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी के साथ बना दिया क्वारंटाइन सेंटर, अंदर व्यापारी खेल रहे ताश

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में खुदकुशी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला हमीरपुर उपमंडल सुजानपुर के तहत गांव पुरली में 21 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने घर पर ग्रिल से फंदा लगाया है. युवक ने डिग्री कॉलेज सुजानपुर से पिछले वर्ष ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. मृतक की माता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जबकि पिता एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए हैं. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.

पुलिस के अनुसार मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्चित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाया है. आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी के साथ बना दिया क्वारंटाइन सेंटर, अंदर व्यापारी खेल रहे ताश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.