हमीरपुर: ओमीक्रोन के खतरे (omicron variant) को भांपते हुए विदेशों से लौटे 14 लोगों को हमीरपुर जिले में (Omicron cases detected in India) होम क्वारंटाइन किया गया है. इन पर स्वास्थ्य महकमा निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं. सात दिन पूरा होने के बाद स्वास्थ्य महकमा इनके कोविड सैंपल लेगा. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट ही आगामी परिस्थितियां तय करेंगी.
फिलहाल स्वास्थ्य महकमा विदेशों से लौटने वालों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जैसे ही विदेश से लौटने वाले की जानकारी मिल रही है, वैसे ही इन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिस परिवार का सदस्य विदेश से लौट रहा है, उस परिवार को भी अनावश्यक तौर पर आवाजाही करने के लिए मना किया जा रहा है. खतरे को भांपते हुए स्वस्थ्य महकमे ने पूरी सतर्कता बरती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर बाहरी देशों को भी समूहों में शामिल किया गया है. 12 देशों को ऐसे समूह में शामिल किया गया है, जिनसे लौटने वालों में ओमीक्रोन का ज्यादा खतरा है. इन देशों से लौटने वालों के कोविड टेस्ट एयरपोर्ट पर ही हो रहे हैं. वहीं अन्य देशों से लौटने वालों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
हालांकि हमीरपुर लौटे लोग उन 12 देशों की सूची से नहीं है, जिनमें इस वायरस का अधिक खतरा है. हमीरपुर में बीते शुक्रवार को भी दो लोग विदेश से लौटे हैं. इन्हें मिलाकर विदेशों से हमीरपुर लौटने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है. सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, इनके परिवारों को भी यह हिदायत दी है कि अनावश्यक तौर पर कहीं आवाजाही न करें. स्वयं को भी होम आइसोलेट कर लें. ऐसा इसलिए किया गया है कि यदि विदेश से लौटने वाले में कोई लक्षण आते हैं तो वायरस के फैलने की संभावना न रहे. ऐसे में उस परिवार को भी नियम सख्ती से फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है. होम आइसोलेट किए गए 14 लोगों (14 people home isolated in Hamirpur) के कोविड टेस्ट सातवें दिन होंगे. इसके बाद भी इन्हें सात और दिनों तक होम आइसोलेशन में ही रहना होगा.
वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने बताया कि विदेशों से 14 लोग लौटकर हमीरपुर आए हैं. इन्हें होम क्वारंटाइन (home quarantine) किया गया है. सातवें दिन इनके कोविड टेस्ट लिया जाएंगे. स्वास्थ्य महकमा इन पर निगरानी बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- देश की शान बनेगी 'हिमाचली पहाड़ी' गाय, नस्ल सुधार के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू