धर्मशाला: पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है. हिमाचल कांग्रेस में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में कांगड़ा जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण के नेतृत्व में आज जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अलग अंदाज में प्रदर्शन किया हैं. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक को रस्सी से खींचा और डीसी ऑफिस तक लेकर पहुंचे.
बता दें कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा और मांग रखी कि पेट्रोल-जल की कीमतों को कम किया जाए, ताकि जनता पर पड़ रहा बोझ कम हो सके. साथ ही प्रदेश और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी दिनों में युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी.
कांगड़ा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण ने बताया कि मंगलवार को जिला स्तरीय प्रदर्शन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके. वहीं, अगर कीमतें कम नहीं होती है तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 14 जुलाई 2019 का वो 'काला दिन'...जब सोलन में सेना के 13 जवानों की हो गई थी मौत
ये भी पढ़ें: इस गांव में आज भी अनोखे तरीके से होती है धान की रोपाई, दिया जाता है भाईचारे का संदेश