ETV Bharat / city

पीजी कॉलेज धर्मशाला में कांगड़ा के 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन किए गए वितरित - Smartphone distribute to College students

जिला कांगड़ा के पीजी कॉलेज धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया (PG College Dharamshala) गया. जिसमें कांगड़ा के मेधावियों छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए (Vishal Nehria distribute Smartphone to students) गए. समारोह में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. पढ़ें पूरी खबर...

Vishal Nehria distribute Smartphone to students.
पीजी कॉलेज धर्मशाला में समारोह का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:44 PM IST

धर्मशाला: पीजी कॉलेज धर्मशाला (PG College Dharamshala) में बीए, बीएससी व बीकॉम के वर्ष 2018-2021 के पास आउट जिला कांगड़ा के मेधावियों छात्रों को बुधवार को स्मार्ट फोन से नवाजा गया. जिसके लिए कॉलेज में एक समारोह का आयोजन भी किया गया. समारोह में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी मेधावियों छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित (Vishal Nehria distribute Smartphone to students) किए.

इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि मेधावियों को सम्मानित करने में सरकार ने अहम कड़ी जोड़ते हुए अब स्मार्ट फोन वितरित किए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम को सब मिलकर साकार करेंगे. अब देश में 5जी नेटवर्क शुरू किया गया है. ऐसे में मिलकर नए भारत की ओर बढ़ना (Smartphone distribute to College students ) है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अब नशे से दूर है और मेरिट में आने वाले छात्र इसका बहुत बड़ा उदाहरण है. ये मेधावी अन्य छात्रों को भी रास्ता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मेरिट सूची के साथ-साथ हर स्थान में आज देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

कांगड़ा के 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन किए गए वितरित.

आज जिला कांगड़ा के कुल 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन भेंट किए (Smartphone to students of PG College Dharamshala ) गए. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए जाने की योजना शुरू की गई थी. इसके बाद योजना में बदलाब करके अब मेधावियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं. छात्रों में स्मार्ट फोन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्रिंसिपल प्रो. राजेश शर्मा, प्राध्यापक व स्टाफ सहित छात्र व उनके माता-पिता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सोलन नगर निगम में उथल पुथल, कांग्रेस के पार्षदों ने अपने ही मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

धर्मशाला: पीजी कॉलेज धर्मशाला (PG College Dharamshala) में बीए, बीएससी व बीकॉम के वर्ष 2018-2021 के पास आउट जिला कांगड़ा के मेधावियों छात्रों को बुधवार को स्मार्ट फोन से नवाजा गया. जिसके लिए कॉलेज में एक समारोह का आयोजन भी किया गया. समारोह में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी मेधावियों छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित (Vishal Nehria distribute Smartphone to students) किए.

इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि मेधावियों को सम्मानित करने में सरकार ने अहम कड़ी जोड़ते हुए अब स्मार्ट फोन वितरित किए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम को सब मिलकर साकार करेंगे. अब देश में 5जी नेटवर्क शुरू किया गया है. ऐसे में मिलकर नए भारत की ओर बढ़ना (Smartphone distribute to College students ) है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अब नशे से दूर है और मेरिट में आने वाले छात्र इसका बहुत बड़ा उदाहरण है. ये मेधावी अन्य छात्रों को भी रास्ता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मेरिट सूची के साथ-साथ हर स्थान में आज देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

कांगड़ा के 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन किए गए वितरित.

आज जिला कांगड़ा के कुल 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन भेंट किए (Smartphone to students of PG College Dharamshala ) गए. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए जाने की योजना शुरू की गई थी. इसके बाद योजना में बदलाब करके अब मेधावियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं. छात्रों में स्मार्ट फोन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्रिंसिपल प्रो. राजेश शर्मा, प्राध्यापक व स्टाफ सहित छात्र व उनके माता-पिता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सोलन नगर निगम में उथल पुथल, कांग्रेस के पार्षदों ने अपने ही मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.