धर्मशाला राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता: अंडर-19 में सिरमौर के हर्षित और कांगड़ा की भारती का कब्जा - ETV BHarat Himachal Pradesh
इंडोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का समापन (Competition at Dharamshala Indoor Stadium)समारोह हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री सर्वीन चौधरी ने किया. इस दौरान विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ (Kangra Badminton Association)के अध्यक्ष सुनील मनोचा एवं समस्त जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. अंडर 19 बालक वर्ग में सिरमौर के हर्षित नौटियाल ने कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल को हराकर इस प्रतियोगिता पर कब्जा (Harshit Nautiyal of Sirmaur wins)किया.
धर्मशाला: इंडोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का समापन (Competition at Dharamshala Indoor Stadium)समारोह हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने किया. इस दौरान विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ (Kangra Badminton Association)के अध्यक्ष सुनील मनोचा एवं समस्त जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
अंडर 19 बालक वर्ग में सिरमौर के हर्षित नौटियाल ने कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल को हराकर इस प्रतियोगिता पर कब्जा (Harshit Nautiyal of Sirmaur wins)किया. वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग में कांगड़ा की भारती ने कांगड़ा की ही अक्षिता चौधरी को हराकर इस प्रतियोगिता पर कब्जा किया. अंडर-19 बालक युगल मुकाबले में शिमला के पार्थिव एवं समक्ष ढालता की जोड़ी ने कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल एवं प्रतीक सिंह राणा की जोड़ी को हराकर इस प्रतियोगिता पर कब्जा किया.
अंडर 19 बालिका युगल मुकाबले में कांगड़ा जिले की अक्षिता चौधरी एवं ज्योतिषका की जोड़ी ने मंडी की पलक एवं परीक्षा की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया. संघ के प्रेस सचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ी एवं युगल मुकाबला एवं मिक्स डबल मुकाबलों में विजेता रहे खिलाड़ी भविष्य में अगर इस वर्ष के अंतर्गत आने वाले दो-तीन महीनों में भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है तो यह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की तरफ से कांगड़ा जिले के खिलाड़ी महिला इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन है मासिक शिवरात्रि, सौभाग्य के लिए भगवान शिव-पार्वती की पूजा