ETV Bharat / city

पौंग झील में डूबे दो लोग, NDRF और स्थानीय प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान - pong dam news today

पौंग झील में दो लोग डूब गए हैं. पौंग झील में लापता हुए दो लोगों (two people drowned in pong dam) में राज कुमार (45) पुत्र चंचल सिंह निवासी भयाल व रणजीत सिंह (32) निक्का राम निवासी नंदपुर भटोली शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बरयाल पंचायत के भियाल गांव से तीन लोग बुधवार को पौंग बांध की ओर गए थे, एक व्यक्ति लौट आया, जबकि अन्य दो रात को घर नहीं पहुंचे. जिससे उनके डूबने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

two people drowned in pong dam
पौंग डैम में डूबे दो लोग
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 5:30 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ा: पौंग झील की गहराई दो और जिंदगियों को लील गई है. एनडीआरएफ की टीम को सर्च अभियान के लिए बुलाया गया है. टीम पौंग झील पहुंच गई है और तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. कांगड़ा प्रशासन की ओर से बार-बार नदी नालों व झील के किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन प्रशासन की बात न मानकर लोग अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं.

पौंग झील में लापता हुए दो लोगों (two people drowned in pong dam) में राज कुमार (45) पुत्र चंचल सिंह निवासी भयाल व रणजीत सिंह (32) निक्का राम निवासी नंदपुर भटोली शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बरयाल पंचायत के भियाल गांव से तीन लोग बुधवार को पौंग बांध की ओर गए थे, एक व्यक्ति लौट आया, जबकि अन्य दो रात को घर नहीं पहुंचे. जिससे उनके डूबने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

एसएचओ हरिपुर नाजर सिंह की अगुवाई में (two drowned in pong dam) टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चल रहा है. गोताखोर पानी में डूबे दोनों लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सर्च शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक दोनों लोगों का पता नहीं चल सका है. स्‍थानीय लोग व परिवार के सदस्‍य भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन झील के पानी की गहराई अधिक होने के कारण इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की गोबिंद सागर झील में 7 लोग डूबे, गोताखोरों ने निकाले सभी शव

धर्मशाला/कांगड़ा: पौंग झील की गहराई दो और जिंदगियों को लील गई है. एनडीआरएफ की टीम को सर्च अभियान के लिए बुलाया गया है. टीम पौंग झील पहुंच गई है और तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. कांगड़ा प्रशासन की ओर से बार-बार नदी नालों व झील के किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन प्रशासन की बात न मानकर लोग अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं.

पौंग झील में लापता हुए दो लोगों (two people drowned in pong dam) में राज कुमार (45) पुत्र चंचल सिंह निवासी भयाल व रणजीत सिंह (32) निक्का राम निवासी नंदपुर भटोली शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बरयाल पंचायत के भियाल गांव से तीन लोग बुधवार को पौंग बांध की ओर गए थे, एक व्यक्ति लौट आया, जबकि अन्य दो रात को घर नहीं पहुंचे. जिससे उनके डूबने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

एसएचओ हरिपुर नाजर सिंह की अगुवाई में (two drowned in pong dam) टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चल रहा है. गोताखोर पानी में डूबे दोनों लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सर्च शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक दोनों लोगों का पता नहीं चल सका है. स्‍थानीय लोग व परिवार के सदस्‍य भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन झील के पानी की गहराई अधिक होने के कारण इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की गोबिंद सागर झील में 7 लोग डूबे, गोताखोरों ने निकाले सभी शव

Last Updated : Aug 4, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.