ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - एबीवीपी का अधिवेशन बिलासपुर में

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को दिल्ली दौरे (CM Jairam on Delhi tour) पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का (Swarnim Himachal Art Festival) शुभारंभ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से नौ दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित कर रही है.वहीं,हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए विशेष कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच (JP Nadda on Bilaspur tour) रहे हैं. 5 दिसंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 9:02 PM IST

4 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को दिल्ली दौरे (CM Jairam on Delhi tour) पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का (Swarnim Himachal Art Festival) शुभारंभ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से नौ दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार दिसंबर को शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

बीएमएस के साथ सीएम की बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर, जूनियर टी-मेट, पीस मील वर्कर की मांगों पर सरकार की सहमति

भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों (Bharatiya Mazdoor Sangh Meeting with CM) के साथ करीब तीन घंटे तक चली लंबी बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन का (Anganwadi worker Promotion issue Himachal) कोटा 10 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला ले सकती है. पहले सुपरवाइजर पद के लिए आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण था, जोकि सरकार की सहमति के बाद 90 प्रतिशत हो जाएगा.

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा, तैयारियां पूरी

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए विशेष कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच (JP Nadda on Bilaspur tour) रहे हैं. 5 दिसंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जेपी नड्डा 11 बजे के करीब लुहणू मैदान में चैपर के माध्यम से पहुंचेंगे, जिसके बाद सीधे वह केंद्रीय मंत्री के साथ कोठीपुरा एम्स के लिए रवाना हो जाएंगे.

Bilaspur AIIMS OPD: जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट होने जा रहा साकार, ओपीडी शुरू होने से मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट (JP Nadda dream project) आखिरकार पूरा होने जा रहा है. हिमाचल के बिलासपुर जिले में बने एम्स की ओपीडी का उद्धघाटन (Bilaspur AIIMS OPD) होने जा रहा है. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा.

विंटर कार्निवाल में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित: गोविंद ठाकुर

शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली (Minister Govind Thakur visit manali) में 78 महिला मंडलों के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों के साथ विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा की विंटर कार्निवाल (winter carnival organised in manali) में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं तथा नाटियों का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से जिला के परिधानों व संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा.

MC Solan General House: गरीबों के लिए बनेंगे 250 मकान, पार्कों का भी होगा जीर्णोद्धार

सोलन नगर निगम में शुक्रवार को लगभग 4 महीनों के बाद आखिरकार (MC Solan General House) जनरल हाउस आयोजित हुआ. जिसमे शहर के कई मुद्दों सहित निगम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर चर्चा हुई. इस मौके पर मेयर (Mayor of Municipal corporation solan) पूनम ग्रोवर ने बताया कि मोहन पालिका चम्बाघाट के समीप बने यात्री निवास की खस्ताहालत को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा निगम की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की रणनीति बनी है.

चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

भाजपा से जुब्बल-कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने (Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले हैं. बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया है. उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP)साधा.

शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा, 90 फीसदी सही बिल जनरेट कर रही कंपनी

शिमला शहर में पानी के बिल का मुद्दा (Water Bill issue in Shimla) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब पेयजल कंपनी (SJPNL company SHIMLA) ने इस मामले पर साफ किया है कि कंपनी द्वारा जो बिल जारी किए गए हैं वो बिल्कुल सही हैं. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि शहर में पानी के बिलों की राशि लोगों पर 39 करोड़ की देय (payable) हैं जिसका भुगतान नहीं हुआ है.

एबीवीपी का अधिवेशन बिलासपुर में, जानिए पद्मश्री करतार सिंह सौंखले कब करेंगे शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 42 वां प्रांत अधिवेशन बिलासपुर(ABVP session in Bilaspur) में होगा.0 से 12 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. इसका शुभारंभ पद्मश्री करतार सिंह सौंखले करेंगे. यह जानकारीप्रेस कॉन्फ्रेंस (ABVP press conference in Bilaspur)के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने यह जानकारी दी.

कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की अनदेखी, पुलिस बनी 'देवदूत'

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से जब परिवार ने किनारा कर लिया तो पुलिस जवानों ने आगे आकर उसकी मदद (Mandi police helped elderly person) की. थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल (Police station in-charge Pritam Jariyal) ने बताया कि ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को पुलिस जवानों के सहयोग से नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर (Civil Hospital Joginder Nagar) में उपचार दिलवाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीठ थपथपाई है.

ये भी पढ़ें : देवभूमि हिमाचल के चंदन से महकेगा भारत, हमीरपुर में चंदन की नर्सरी तैयार

4 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को दिल्ली दौरे (CM Jairam on Delhi tour) पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का (Swarnim Himachal Art Festival) शुभारंभ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से नौ दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार दिसंबर को शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

बीएमएस के साथ सीएम की बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर, जूनियर टी-मेट, पीस मील वर्कर की मांगों पर सरकार की सहमति

भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों (Bharatiya Mazdoor Sangh Meeting with CM) के साथ करीब तीन घंटे तक चली लंबी बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन का (Anganwadi worker Promotion issue Himachal) कोटा 10 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला ले सकती है. पहले सुपरवाइजर पद के लिए आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण था, जोकि सरकार की सहमति के बाद 90 प्रतिशत हो जाएगा.

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा, तैयारियां पूरी

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए विशेष कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच (JP Nadda on Bilaspur tour) रहे हैं. 5 दिसंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जेपी नड्डा 11 बजे के करीब लुहणू मैदान में चैपर के माध्यम से पहुंचेंगे, जिसके बाद सीधे वह केंद्रीय मंत्री के साथ कोठीपुरा एम्स के लिए रवाना हो जाएंगे.

Bilaspur AIIMS OPD: जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट होने जा रहा साकार, ओपीडी शुरू होने से मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट (JP Nadda dream project) आखिरकार पूरा होने जा रहा है. हिमाचल के बिलासपुर जिले में बने एम्स की ओपीडी का उद्धघाटन (Bilaspur AIIMS OPD) होने जा रहा है. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा.

विंटर कार्निवाल में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित: गोविंद ठाकुर

शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली (Minister Govind Thakur visit manali) में 78 महिला मंडलों के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों के साथ विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा की विंटर कार्निवाल (winter carnival organised in manali) में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं तथा नाटियों का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से जिला के परिधानों व संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा.

MC Solan General House: गरीबों के लिए बनेंगे 250 मकान, पार्कों का भी होगा जीर्णोद्धार

सोलन नगर निगम में शुक्रवार को लगभग 4 महीनों के बाद आखिरकार (MC Solan General House) जनरल हाउस आयोजित हुआ. जिसमे शहर के कई मुद्दों सहित निगम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर चर्चा हुई. इस मौके पर मेयर (Mayor of Municipal corporation solan) पूनम ग्रोवर ने बताया कि मोहन पालिका चम्बाघाट के समीप बने यात्री निवास की खस्ताहालत को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा निगम की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की रणनीति बनी है.

चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

भाजपा से जुब्बल-कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने (Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले हैं. बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया है. उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP)साधा.

शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा, 90 फीसदी सही बिल जनरेट कर रही कंपनी

शिमला शहर में पानी के बिल का मुद्दा (Water Bill issue in Shimla) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब पेयजल कंपनी (SJPNL company SHIMLA) ने इस मामले पर साफ किया है कि कंपनी द्वारा जो बिल जारी किए गए हैं वो बिल्कुल सही हैं. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि शहर में पानी के बिलों की राशि लोगों पर 39 करोड़ की देय (payable) हैं जिसका भुगतान नहीं हुआ है.

एबीवीपी का अधिवेशन बिलासपुर में, जानिए पद्मश्री करतार सिंह सौंखले कब करेंगे शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 42 वां प्रांत अधिवेशन बिलासपुर(ABVP session in Bilaspur) में होगा.0 से 12 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. इसका शुभारंभ पद्मश्री करतार सिंह सौंखले करेंगे. यह जानकारीप्रेस कॉन्फ्रेंस (ABVP press conference in Bilaspur)के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने यह जानकारी दी.

कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की अनदेखी, पुलिस बनी 'देवदूत'

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से जब परिवार ने किनारा कर लिया तो पुलिस जवानों ने आगे आकर उसकी मदद (Mandi police helped elderly person) की. थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल (Police station in-charge Pritam Jariyal) ने बताया कि ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को पुलिस जवानों के सहयोग से नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर (Civil Hospital Joginder Nagar) में उपचार दिलवाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीठ थपथपाई है.

ये भी पढ़ें : देवभूमि हिमाचल के चंदन से महकेगा भारत, हमीरपुर में चंदन की नर्सरी तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.