ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - CM Jairam Thakur Visit Hamirpur

जिला चंबा में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे (landslide on bharmour pathankot nh) पर पहाड़ी से एक कार पर पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है. कोटली निवासी 52 वर्षीय लेखराज जो कि आईटीबीपी में बतौर हवलदार तैनात थे. उनकी शिमला में उपचार के दौरान मौत (ITBP Hawaldar Lekhraj death) हो गई. शिमला जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चौपाल के नेरवा से सामने आया है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 1:02 PM IST

Landslide In Chamba: भरमौर-पठानकोट NH पर पहाड़ी से कार पर गिरी चट्टान, एक व्यक्ति की मौत

जिला चंबा में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे (landslide on bharmour pathankot nh) पर पहाड़ी से एक कार पर पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. चंबा के एसपी अरुल कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

शिमला में उपचाराधीन आईटीबीपी के जवान की मौत, मंडी के कोटली गांव में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

कोटली निवासी 52 वर्षीय लेखराज जो कि आईटीबीपी में बतौर हवलदार तैनात थे. उनकी शिमला में उपचार के दौरान मौत (ITBP Hawaldar Lekhraj death) हो गई. बता दें कि इन दिनों लेखराज किन्नौर में डयूटी दे रहे थे. अचानक खराब हुई तबीयत के बाद उन्हें उपचार के लिए शिमला लाया गया था. जहां उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई.

Car Accident In Shimla: चौपाल में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

शिमला जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चौपाल के नेरवा से सामने आया है. यहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई (Car Driver dies in Chopal) है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी शिमला ने मामले की पुष्टि की है.

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, अगले 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने (snowfall in shimla) वाली नहीं है. 10 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. कई इलाकों में यातायात और बिजली सप्लाई ठप (power supply stopped in hp) हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी (Roads closed in Himachal) से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं.

Pickup Accident in Pachhad: पच्छाद में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सिरमौर जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला वीरवार देर रात पच्छाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेश आया (pickup accident in pachhad) है. हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है.

Suspicious balloon found in Dharampur: धर्मपुर में मिला संदिग्ध गुब्बारा, पुलिस टीम ने शुरू की जांच

धर्मपुर के जागणा गांव में एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है. पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने तुरंत मौके पर आकर संदिग्ध गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस पारदर्शी गुब्बारे पर किसी (Suspicious balloon found in Dharampur) भाषा में कुछ लिखा हुआ है जोकि समझ में नहीं आ रहा है. देखने में यह भाषा उर्दू की तरह लग रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह उर्दू ही है या कोई और भाषा है. क्षेत्र में ही मजदूरी करने आए जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी इस भाषा को पढ़ने का निवेदन किया गया, लेकिन उन्होंने भी इसे अरबी भाषा बताकर अनुवाद करने में असमर्थता जाहिर की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे की चर्चा फिर शुरू, अब विजय अग्निहोत्री ने किया दावा

एक बार फिर से हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur Visit Hamirpur) के दौरे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को सीएम जयराम हमीरपुर जिले के दौरे पर आएंगे. इस सिलसिले में विजय अग्निहोत्री ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक के साथ बैठक कर सीएम जयराम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की.

SHIMLA: हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को दिए ये आदेश

हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश (High Court on illegal mining in Himachal) दिए हैं कि बिना ट्रांजिट पास के किसी को भी रेत बजरी जैसे लघु खनिज ले जाने की अनुमति न दी जाए. कोर्ट ने कहा है कि अधिकृत अधिकारियों द्वारा खनिजों के यातायात के मामले में नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

CM Jairam birthday: दिनभर लगा रहा सीएम जयराम को बधाई देने वालों का तांता, ओक ओवर में जश्न का माहौल

सीएम जयराम ठाकुर ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिवस पर (CM Jairam birthday ) दिनभर ओक ओवर में जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने दिनभर सरकारी आवास ओक ओवर में (Celebration at Oakover) नाटी डाली और जश्न मनाया. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ नाटी भी डाली और समर्थकों द्वारा लाए केक भी काटे. जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें भी दीं.

Drug Prevention Helpline Himachal: सीएम जयराम ने नशा निवारण हेल्पलाइन का किया शुभारंभ, कही ये बात

ड्रग्स पर निर्भर हो चुके मरीजों और ड्रग्स प्रभावितों के माता-पिता अभिभावकों का जरूरी मार्गदर्शन करने और उन्हें परामर्श मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नशा निवारण हेल्पलाइन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ( Drug Prevention Helpline Himachal) राज्य सरकार ने नशे के चंगुल में फंसे लोगों के लिए अच्छी और गुणवत्ता वाली नशा निवारण एवं पुनर्वास व्यवस्था बनाने पर विशेष बल दिया है.

ये भी पढ़ें: Aloe Vera farming in hamirpur: सुनील को Aloe Vera ने दी नई पहचान, नौकरी छोड़ बन गए लाखों कमाने वाले बिजनेसमैन

Landslide In Chamba: भरमौर-पठानकोट NH पर पहाड़ी से कार पर गिरी चट्टान, एक व्यक्ति की मौत

जिला चंबा में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे (landslide on bharmour pathankot nh) पर पहाड़ी से एक कार पर पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. चंबा के एसपी अरुल कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

शिमला में उपचाराधीन आईटीबीपी के जवान की मौत, मंडी के कोटली गांव में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

कोटली निवासी 52 वर्षीय लेखराज जो कि आईटीबीपी में बतौर हवलदार तैनात थे. उनकी शिमला में उपचार के दौरान मौत (ITBP Hawaldar Lekhraj death) हो गई. बता दें कि इन दिनों लेखराज किन्नौर में डयूटी दे रहे थे. अचानक खराब हुई तबीयत के बाद उन्हें उपचार के लिए शिमला लाया गया था. जहां उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई.

Car Accident In Shimla: चौपाल में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

शिमला जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चौपाल के नेरवा से सामने आया है. यहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई (Car Driver dies in Chopal) है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी शिमला ने मामले की पुष्टि की है.

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, अगले 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने (snowfall in shimla) वाली नहीं है. 10 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. कई इलाकों में यातायात और बिजली सप्लाई ठप (power supply stopped in hp) हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी (Roads closed in Himachal) से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं.

Pickup Accident in Pachhad: पच्छाद में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सिरमौर जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला वीरवार देर रात पच्छाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेश आया (pickup accident in pachhad) है. हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है.

Suspicious balloon found in Dharampur: धर्मपुर में मिला संदिग्ध गुब्बारा, पुलिस टीम ने शुरू की जांच

धर्मपुर के जागणा गांव में एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है. पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने तुरंत मौके पर आकर संदिग्ध गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस पारदर्शी गुब्बारे पर किसी (Suspicious balloon found in Dharampur) भाषा में कुछ लिखा हुआ है जोकि समझ में नहीं आ रहा है. देखने में यह भाषा उर्दू की तरह लग रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह उर्दू ही है या कोई और भाषा है. क्षेत्र में ही मजदूरी करने आए जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी इस भाषा को पढ़ने का निवेदन किया गया, लेकिन उन्होंने भी इसे अरबी भाषा बताकर अनुवाद करने में असमर्थता जाहिर की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे की चर्चा फिर शुरू, अब विजय अग्निहोत्री ने किया दावा

एक बार फिर से हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur Visit Hamirpur) के दौरे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को सीएम जयराम हमीरपुर जिले के दौरे पर आएंगे. इस सिलसिले में विजय अग्निहोत्री ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक के साथ बैठक कर सीएम जयराम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की.

SHIMLA: हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को दिए ये आदेश

हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश (High Court on illegal mining in Himachal) दिए हैं कि बिना ट्रांजिट पास के किसी को भी रेत बजरी जैसे लघु खनिज ले जाने की अनुमति न दी जाए. कोर्ट ने कहा है कि अधिकृत अधिकारियों द्वारा खनिजों के यातायात के मामले में नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

CM Jairam birthday: दिनभर लगा रहा सीएम जयराम को बधाई देने वालों का तांता, ओक ओवर में जश्न का माहौल

सीएम जयराम ठाकुर ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिवस पर (CM Jairam birthday ) दिनभर ओक ओवर में जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने दिनभर सरकारी आवास ओक ओवर में (Celebration at Oakover) नाटी डाली और जश्न मनाया. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ नाटी भी डाली और समर्थकों द्वारा लाए केक भी काटे. जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें भी दीं.

Drug Prevention Helpline Himachal: सीएम जयराम ने नशा निवारण हेल्पलाइन का किया शुभारंभ, कही ये बात

ड्रग्स पर निर्भर हो चुके मरीजों और ड्रग्स प्रभावितों के माता-पिता अभिभावकों का जरूरी मार्गदर्शन करने और उन्हें परामर्श मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नशा निवारण हेल्पलाइन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ( Drug Prevention Helpline Himachal) राज्य सरकार ने नशे के चंगुल में फंसे लोगों के लिए अच्छी और गुणवत्ता वाली नशा निवारण एवं पुनर्वास व्यवस्था बनाने पर विशेष बल दिया है.

ये भी पढ़ें: Aloe Vera farming in hamirpur: सुनील को Aloe Vera ने दी नई पहचान, नौकरी छोड़ बन गए लाखों कमाने वाले बिजनेसमैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.