ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:27 PM IST

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कुलदीप राठौर द्वारा 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

Top ten news of hiachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Hati community Sirmaur: जल्द सिरे चढ़ेगा हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा: सुरेश कश्यप

Giripar area as tribal area: सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. बता दें कि बीते रोज हाटी समुदाय (Hati Community Sirmaur) ने भी दशकों से चले आ रहे इस मुद्दे पर अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है और इस संबंध में आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. यहां तक कि विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कहीं गई है.

Water Sports Activities Una: गोबिंद सागर झील में शुरू हुई वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, कुटलैहड़ विस क्षेत्र के पर्यटन को लगेंगे पंख

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान स्थित गोबिंद सागर झील में वीरवार से वाटर स्पोर्ट्स (water sports activities Una) का विधिवत शुभारंभ किया गया. वहीं, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए साहसिक गतिविधियों के तहत वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Una) को भी जल्द शुरू किया जा रहा है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन विकास को और आगे बढ़ाया जा सके.

CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कुलदीप राठौर द्वारा 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के मंडी दौरे (pm modi mandi tour) को लेकर सीएम जयराम ने तैयारियों की समीक्षा (cm jairam thakur review preparations) की. सीएम जयराम ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए. उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

मंडी में पीएम मोदी की रैली, 27 दिसंबर को काले झंडे दिखाकर टैक्सी चालक करेंगे विरोध

जयराम सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर 27 दिसंबर को मंडी में पीएम मोदी की रैली का विरोध काले झंडे व काले रिबन (Taxi drivers will protest against PM Modi) लगा कर करेंगे.

Electricity Problem in Solan: अब सोलन के लोगों को नहीं होगी बिजली की समस्या, चायल और कसौली में भी रहेगी विभाग की पैनी नजर

बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट न झेलने पड़ें इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल (electricity problem in Solan) चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें.

शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

शिमला में बने क्राइस्ट चर्च (christ church in shimla) की शान सबसे निराली है. पीले रंग की ये इमारत क्राइस्ट चर्च को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. जिसे उस समय सिमला कहते थे. शिमला की खास पहचान व्हाइट क्रिसमस (white christmas in himachal) है. साल 2016 के बाद से क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि शिमला वासी और सैलानियों का बर्फ के फाहों के बीच व्हाइट क्रिसमस मनाने का सपना पूरा हो पाएगा.

ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से मीटिंग के बाद भी नहीं बनी बात, अब मंडी में होगी सीएम जयराम और बस ऑपरेटर की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी के साथ शिमला (transport secretary meeting in Shimla) में बैठक की. इस दौरान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली के लिए अपनी बसें उपलब्ध नहीं कराएंगे. साथ ही, सांकेतिक हड़ताल (himachal bus operator strike) का भी इशारा किया है. शुक्रवार को यूनियन के लोग मंडी में सीएम जयराम ठाकुर से (bus operator meet jairam)मुलाकात करेंगे.

petrol diesel theft in nahan: जमटा में पेट्रोल-डीजल चोर गिरोह सक्रिय, घटना सीसीटीवी में कैद

नाहन से करीब 13 किलोमीटर दूर श्री रेणुका जी मार्ग में जमटा क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल चोर (Petrol and diesel thieves in Jamta) गिरोह सक्रिय है. अब ताजा मामले में भी बीती 22 दिसंबर के रात्रि में भी क्षेत्र में पार्क कई वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह पहला मौका नहीं है, जब यहां वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी (petrol diesel theft in nahan) करने का मामला सामने आया है, बल्कि काफी समय से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं.

Chamba Degree College: SFI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, वीडियो वायरल

डिग्री कॉलेज चंबा में एसएफआई और एवीबीपी के छात्र छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो खूब (Fight Between SFI And ABVP) वायरल हो रहा है. बता दें कि दोपहर के समय अचानक डिग्री कॉलेज के गेट पर दोनों संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और आपस में बहस बाजी करने लगे. नौबत हाथापाई पर उतर आई. हालंकि इस पूरे मामले (Fighting case in Chamba degree college) पर दोनों पक्षों ने चुप्पी साधी हुई है. अभी तक डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने भी इस पूरे मामले पर कुछ नहीं कहा है. फिलहाल सभी की निगाहें कॉलेज प्रबंधन पर टिकी हुई हैं उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की उम्मीद लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें : Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

Hati community Sirmaur: जल्द सिरे चढ़ेगा हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा: सुरेश कश्यप

Giripar area as tribal area: सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. यह बात पांवटा साहिब पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. बता दें कि बीते रोज हाटी समुदाय (Hati Community Sirmaur) ने भी दशकों से चले आ रहे इस मुद्दे पर अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है और इस संबंध में आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. यहां तक कि विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कहीं गई है.

Water Sports Activities Una: गोबिंद सागर झील में शुरू हुई वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, कुटलैहड़ विस क्षेत्र के पर्यटन को लगेंगे पंख

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान स्थित गोबिंद सागर झील में वीरवार से वाटर स्पोर्ट्स (water sports activities Una) का विधिवत शुभारंभ किया गया. वहीं, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए साहसिक गतिविधियों के तहत वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Una) को भी जल्द शुरू किया जा रहा है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन विकास को और आगे बढ़ाया जा सके.

CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कुलदीप राठौर द्वारा 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के मंडी दौरे (pm modi mandi tour) को लेकर सीएम जयराम ने तैयारियों की समीक्षा (cm jairam thakur review preparations) की. सीएम जयराम ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए. उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

मंडी में पीएम मोदी की रैली, 27 दिसंबर को काले झंडे दिखाकर टैक्सी चालक करेंगे विरोध

जयराम सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर 27 दिसंबर को मंडी में पीएम मोदी की रैली का विरोध काले झंडे व काले रिबन (Taxi drivers will protest against PM Modi) लगा कर करेंगे.

Electricity Problem in Solan: अब सोलन के लोगों को नहीं होगी बिजली की समस्या, चायल और कसौली में भी रहेगी विभाग की पैनी नजर

बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट न झेलने पड़ें इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल (electricity problem in Solan) चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें.

शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

शिमला में बने क्राइस्ट चर्च (christ church in shimla) की शान सबसे निराली है. पीले रंग की ये इमारत क्राइस्ट चर्च को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. जिसे उस समय सिमला कहते थे. शिमला की खास पहचान व्हाइट क्रिसमस (white christmas in himachal) है. साल 2016 के बाद से क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि शिमला वासी और सैलानियों का बर्फ के फाहों के बीच व्हाइट क्रिसमस मनाने का सपना पूरा हो पाएगा.

ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से मीटिंग के बाद भी नहीं बनी बात, अब मंडी में होगी सीएम जयराम और बस ऑपरेटर की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी के साथ शिमला (transport secretary meeting in Shimla) में बैठक की. इस दौरान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली के लिए अपनी बसें उपलब्ध नहीं कराएंगे. साथ ही, सांकेतिक हड़ताल (himachal bus operator strike) का भी इशारा किया है. शुक्रवार को यूनियन के लोग मंडी में सीएम जयराम ठाकुर से (bus operator meet jairam)मुलाकात करेंगे.

petrol diesel theft in nahan: जमटा में पेट्रोल-डीजल चोर गिरोह सक्रिय, घटना सीसीटीवी में कैद

नाहन से करीब 13 किलोमीटर दूर श्री रेणुका जी मार्ग में जमटा क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल चोर (Petrol and diesel thieves in Jamta) गिरोह सक्रिय है. अब ताजा मामले में भी बीती 22 दिसंबर के रात्रि में भी क्षेत्र में पार्क कई वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह पहला मौका नहीं है, जब यहां वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी (petrol diesel theft in nahan) करने का मामला सामने आया है, बल्कि काफी समय से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं.

Chamba Degree College: SFI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, वीडियो वायरल

डिग्री कॉलेज चंबा में एसएफआई और एवीबीपी के छात्र छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो खूब (Fight Between SFI And ABVP) वायरल हो रहा है. बता दें कि दोपहर के समय अचानक डिग्री कॉलेज के गेट पर दोनों संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और आपस में बहस बाजी करने लगे. नौबत हाथापाई पर उतर आई. हालंकि इस पूरे मामले (Fighting case in Chamba degree college) पर दोनों पक्षों ने चुप्पी साधी हुई है. अभी तक डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने भी इस पूरे मामले पर कुछ नहीं कहा है. फिलहाल सभी की निगाहें कॉलेज प्रबंधन पर टिकी हुई हैं उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की उम्मीद लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें : Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

Last Updated : Dec 23, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.