ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना से तीन लोगों की मौत, जिला में कुल 17 लोगों ने गंवाई जान

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:43 PM IST

कांगड़ा में कोरोना वायरस के से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को सोमवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा की बेटी भी संक्रमित पाई गई है.

coronavirus in kangra
coronavirus in kangra

धर्मशालाः कोरोना वायरस के कारण सोमवार को जिला कांगड़ा में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इनमें एक मौत कांगड़ा में, एक पालमपुर में और एक नूरपुर में दर्ज हुई हैं. बता दें कि जिला कांगड़ा में कोरोना से अब तक 17 लोगों की जान चली गई है.

सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीडि़त थे. इन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला में 13 सितंबर को दाखिल किया गया था और तबीयत खराब होने पर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.

सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि पालमपुर तहसील के लटवाड़ा के रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है. मरीज हाइपरटेंशन की समस्या से पीड़ित थे और आइसोलेशन में थे. इनकी सोमवार शाम करीब चार बजे मौत हो गई. वहीं, नूरपुर तहसील से टांडा मेडिकल कॉलेज में नाजुक हालात में रेफर 95 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

डीसी कांगड़ा की बेटी भी कोरोना संक्रमित

वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को सोमवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा की बेटी भी संक्रमित पाई गई है. डीसी कांगड़ा 7 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उनको होम आइसोलेशन में ही रखा गया था.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने उनको टीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है. सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि डीसी कांगड़ा को सोमवार को रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है और उसमें सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार भी नहीं रोक पाई कर्ज लेने की रफ्तार, प्रदेश का ऋण बढ़कर हुआ 54,299 करोड़

धर्मशालाः कोरोना वायरस के कारण सोमवार को जिला कांगड़ा में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इनमें एक मौत कांगड़ा में, एक पालमपुर में और एक नूरपुर में दर्ज हुई हैं. बता दें कि जिला कांगड़ा में कोरोना से अब तक 17 लोगों की जान चली गई है.

सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीडि़त थे. इन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला में 13 सितंबर को दाखिल किया गया था और तबीयत खराब होने पर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.

सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि पालमपुर तहसील के लटवाड़ा के रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है. मरीज हाइपरटेंशन की समस्या से पीड़ित थे और आइसोलेशन में थे. इनकी सोमवार शाम करीब चार बजे मौत हो गई. वहीं, नूरपुर तहसील से टांडा मेडिकल कॉलेज में नाजुक हालात में रेफर 95 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

डीसी कांगड़ा की बेटी भी कोरोना संक्रमित

वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को सोमवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा की बेटी भी संक्रमित पाई गई है. डीसी कांगड़ा 7 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उनको होम आइसोलेशन में ही रखा गया था.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने उनको टीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है. सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि डीसी कांगड़ा को सोमवार को रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है और उसमें सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार भी नहीं रोक पाई कर्ज लेने की रफ्तार, प्रदेश का ऋण बढ़कर हुआ 54,299 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.