कांगड़ाः जिला कांगड़ा के बनखंडी में शातिरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी की. शातिरों ने बुधवार देर रात बनखंडी बाजार में लगे पीएनबी की एटीएम मशीन को तोड़ दिया. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि एटीएम में डाला कैश एटीएम के अंदर ही है या शातिर इसे ले उड़े.
शाखा प्रबंधक जेआर कौंडल ने बताया कि चंडीगढ़ से बैंक के इंजीनियर आकर एटीएम को खोलेंगे. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मशीन के अंदर कैश है या नहीं. शातिरों ने एटीएम के अंदर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर को भी साथ ले गए.
बनखंडी के ही एक स्थानीय दुकानदार अक्षय चौधरी ने बताया कि उसने सुबह एटीएम का ताला टूटा हुआ देखा और शटर आधा खुला हुआ था. अंदर झांककर देखा तो एटीएम टूटा हुआ था जिसकी जानकारी तुरंत बैंक के शाखा प्रबंधक जेआर कौंडल को दी गई.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिंह और एसएचओ हरिपुर त्रिलोचन सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शातिरों की ओर से एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए प्रयोग किए गया हथौड़ा और एक अन्य लोहे के औजार कब्जे में लिया है.
वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस ने बनखंडी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस को भी बनखंडी में एटीएम के खुलने की जानकारी बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई थी.
करीब चार साल पहले भी हुआ था ATM को तोड़ने का प्रयास
जानकारी के अनुसार करीब साल पहले भी बनखंडी में लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन शातिर एटीएम को लूट नहीं पाए थे. स्थानीय लोगों के जागने से चोर भाग गए थे. इस घटना के बाद कुछ दिनों के लिए रात को एटीएम की देखरेख के लिए गॉर्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बाद एटीएम में कुछ तकनीकी समस्या के चलते एटीएम कुछ समय के लिए बंद हो गया था. एटीएम को अभी 15 दिन पहले ही शुरू किया गया था.
पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम संजीव शर्मा ने बताया कि एटीएम में चोरों ने काफी काफी नुकसान हुआ है और इंजीनियर के आने पर ही अगली स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है और अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एटीएम से कैश निकल गया है या नहीं.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा, लाहौल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ