ETV Bharat / city

चोरों ने ATM में लगाई सेंध, CCTV कैमरे को तोड़ DVR ले उड़े शातिर - एटीएम में सेंधमारी की

कांगड़ा के बनखंडी में शातिरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

theifs break ATM in kangra
theifs break ATM in kangra
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:18 PM IST

कांगड़ाः जिला कांगड़ा के बनखंडी में शातिरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी की. शातिरों ने बुधवार देर रात बनखंडी बाजार में लगे पीएनबी की एटीएम मशीन को तोड़ दिया. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि एटीएम में डाला कैश एटीएम के अंदर ही है या शातिर इसे ले उड़े.

शाखा प्रबंधक जेआर कौंडल ने बताया कि चंडीगढ़ से बैंक के इंजीनियर आकर एटीएम को खोलेंगे. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मशीन के अंदर कैश है या नहीं. शातिरों ने एटीएम के अंदर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर को भी साथ ले गए.

बनखंडी के ही एक स्थानीय दुकानदार अक्षय चौधरी ने बताया कि उसने सुबह एटीएम का ताला टूटा हुआ देखा और शटर आधा खुला हुआ था. अंदर झांककर देखा तो एटीएम टूटा हुआ था जिसकी जानकारी तुरंत बैंक के शाखा प्रबंधक जेआर कौंडल को दी गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिंह और एसएचओ हरिपुर त्रिलोचन सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शातिरों की ओर से एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए प्रयोग किए गया हथौड़ा और एक अन्य लोहे के औजार कब्जे में लिया है.

वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस ने बनखंडी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस को भी बनखंडी में एटीएम के खुलने की जानकारी बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई थी.

वीडियो.

करीब चार साल पहले भी हुआ था ATM को तोड़ने का प्रयास

जानकारी के अनुसार करीब साल पहले भी बनखंडी में लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन शातिर एटीएम को लूट नहीं पाए थे. स्थानीय लोगों के जागने से चोर भाग गए थे. इस घटना के बाद कुछ दिनों के लिए रात को एटीएम की देखरेख के लिए गॉर्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बाद एटीएम में कुछ तकनीकी समस्या के चलते एटीएम कुछ समय के लिए बंद हो गया था. एटीएम को अभी 15 दिन पहले ही शुरू किया गया था.

पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम संजीव शर्मा ने बताया कि एटीएम में चोरों ने काफी काफी नुकसान हुआ है और इंजीनियर के आने पर ही अगली स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है और अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एटीएम से कैश निकल गया है या नहीं.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा, लाहौल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ

कांगड़ाः जिला कांगड़ा के बनखंडी में शातिरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी की. शातिरों ने बुधवार देर रात बनखंडी बाजार में लगे पीएनबी की एटीएम मशीन को तोड़ दिया. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि एटीएम में डाला कैश एटीएम के अंदर ही है या शातिर इसे ले उड़े.

शाखा प्रबंधक जेआर कौंडल ने बताया कि चंडीगढ़ से बैंक के इंजीनियर आकर एटीएम को खोलेंगे. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि मशीन के अंदर कैश है या नहीं. शातिरों ने एटीएम के अंदर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर को भी साथ ले गए.

बनखंडी के ही एक स्थानीय दुकानदार अक्षय चौधरी ने बताया कि उसने सुबह एटीएम का ताला टूटा हुआ देखा और शटर आधा खुला हुआ था. अंदर झांककर देखा तो एटीएम टूटा हुआ था जिसकी जानकारी तुरंत बैंक के शाखा प्रबंधक जेआर कौंडल को दी गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिंह और एसएचओ हरिपुर त्रिलोचन सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शातिरों की ओर से एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए प्रयोग किए गया हथौड़ा और एक अन्य लोहे के औजार कब्जे में लिया है.

वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस ने बनखंडी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस को भी बनखंडी में एटीएम के खुलने की जानकारी बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई थी.

वीडियो.

करीब चार साल पहले भी हुआ था ATM को तोड़ने का प्रयास

जानकारी के अनुसार करीब साल पहले भी बनखंडी में लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन शातिर एटीएम को लूट नहीं पाए थे. स्थानीय लोगों के जागने से चोर भाग गए थे. इस घटना के बाद कुछ दिनों के लिए रात को एटीएम की देखरेख के लिए गॉर्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बाद एटीएम में कुछ तकनीकी समस्या के चलते एटीएम कुछ समय के लिए बंद हो गया था. एटीएम को अभी 15 दिन पहले ही शुरू किया गया था.

पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम संजीव शर्मा ने बताया कि एटीएम में चोरों ने काफी काफी नुकसान हुआ है और इंजीनियर के आने पर ही अगली स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है और अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एटीएम से कैश निकल गया है या नहीं.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा, लाहौल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ

Intro:शातिरों द्वारा तोड़ा गया बनखंडी बाजार में लगा पीएनबी का एटीएम

एटीएम की सुरक्षा हेतु बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं की गई किसी भी गार्ड की नियुक्ति

डीवीआर को भी चुरा ले गए शातिरBody:

ज्वालामुखी/बनखंडी, 19 दिसंबर (नितेश कुमार):
बनखंडी में शातिरों द्वारा पीएनबी की एटीएम मशीन को तोड़ने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शातिरों द्वारा बीती रात को बनखंडी बीच बाजार में लगे पीएनबी के ए टी एम में लगे ताले को तोड़कर अंदर लगी मशीन को तोड़ दिया गया हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि एटीएम में डाला कैश एटीएम के अंदर ही है या शातिर ले उड़े। शाखा प्रबंधक जे आर कौंडल ने बताया कि चंडीगढ़ से हमारे इंजीनियर आकर एटीएम को खोलेंगे तभी पता चल पाएगा कि मशीन के अंदर कैश है या नहीं। शातिरों ने अंदर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर को भी साथ ले गए । बनखंडी के ही एक स्थानीय दुकानदार अक्षय चौधरी ने बताया कि उसने सुबह जब आके देखा तो एटीएम का ताला टूटा हुआ था और शटर आधा खुला हुआ था जब मैंने अंदर झांककर देखा तो एटीएम मशीन टूटी हुई थी जिसकी जानकारी मैंने तुरंत बैंक के शाखा प्रबंधक जे आर कौंडल को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ब एस.एच.ओ हरिपुर त्रिलोचन सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर हर तथ्य की जांच की। शातिरों ने एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए प्रयोग किए हुए हथोड़ा व लोहे का औजार एटीएम में ही छोड़ गए जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना को अंजाम देने बाले शातिरों का पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की लेकिन किसी प्रकार का कोई भी सुराग हाथ में नहीं लगा। पुलिस ने बनखंडी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज को खंगाल रही है। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस को भी बनखंडी में एटीएम के खुलने की जानकारी बैंक प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी थी।

चार या पांच बर्ष पूर्ब भी हुआ था एटीएम को तोड़ने का प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार या पांच बर्ष पूर्ब भी बनखंडी में लगे एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन शातिर एटीएम को लूटने में कामयाब नहीं हो पाए थे। स्थानीय लोगों के उठ जाने से वो भाग गए थे । इस घटना के बाद कुछ दिनों के लिए रात को एटीएम की देखरेख के लिए गॉर्ड की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद एटीएम में कुछ तकनीकी समस्या के चलते एटीएम कुछ समय के लिए बंद हो गया था । अभी 15 या 20 दिन पहले दोवारा एटीएम मशीन रखी गयी लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा इसकी सुरक्षा हेतु किसी गॉर्ड की ड्यूटी नहीं लगाई गई। सोचने वाली बात यह है कि बैंक ने एटीएम अपनी शाखा से दूर क्यों खोला और ना ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। अभी तक ना तो बैंक कर्मचारी और ना ही पुलिस के अधिकारी बता पा रहे हैं कि एटीएम से कैश निकला है या नहीं निकला है उनके अनुसार इसका पता इंजीनियर के पहुंचने पर ही चलेगा। डी.एस.पी देहरा रणधीर सिंह से जब इस बारे कांटेक्ट करना चाहा तो उनसे बात नहीं हो पाई।
पी एन.बी के ए.जी.एम संजीव शर्मा ने बताया कि ए.टी.एम मैं जो हुआ है उसे बैंक को काफी नुकसान हुआ है और हमारे इंजीनियर के आने पर ही बाकी की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्यबाही में जुटी है और अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एटीएम से कैश निकल गया है या नहीं क्योंकि एटीएम बुरी तरह से तोड़ा गया है जिस कारण इंजीनियर ही आकर उसको खोल सकते हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.