ETV Bharat / city

धर्मशाला पहुंची तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया - धर्मशाला पहुंची उजरा जेया

अमेरिका सरकार की अवर सचिव और तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया इन दिनों अपने पांच दिवसीय भारत और नेपाल दौरे पर (Special Convener of America in Tibetan Affairs Ujra Jaya) हैं. बुधवार को उजरा जेया सीधे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचीं. भारतीय मूल की उजरा जेया अमेरिकिन सरकार में अति महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और इन्हें यूएस सरकार की ओर से मानव अधिकारों, लोकतांत्रिक शासन और मानवीय प्राथमिकताओं के मद्देनजर भारत में भेजा गया है.

Ujra Jaya reached Dharamshala
धर्मशाला पहुंची उजरा जेया
author img

By

Published : May 18, 2022, 12:26 PM IST

Updated : May 18, 2022, 3:08 PM IST

कांगड़ा: अमेरिका सरकार की अवर सचिव और तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया इन दिनों अपने पांच दिवसीय भारत और नेपाल दौरे पर हैं. बुधवार को उजरा जेया सीधे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Special Convener of America in Tibetan Affairs Ujra Jaya) पहुंचीं. भारतीय मूल की उजरा जेया अमेरिकिन सरकार में अति महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और इन्हें यूएस सरकार की ओर से मानव अधिकारों, लोकतांत्रिक शासन और मानवीय प्राथमिकताओं के मद्देनजर भारत में भेजा गया है.

इसी कड़ी में बुधवार को उजरा जेया सीधे अमेरिकन दूतावास की एक और प्रतिनिधि पेट्रीसिया ए. लसीना के साथ धर्मशाला (Ujra Jaya reached Dharamshala) पहुंचीं. जेड प्लस सुरक्षा के बीच यहां उनका निर्वासित तिब्बती नागरिकों और सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. सुबह से ही निर्वासित तिब्बती नागरिक अपने सांस्कृतिक दलों के साथ पारंपरिक परिधानों और अमेरिका, भारत और तिब्बत के झंडे लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे.

जैसे ही उजरा जेया और पेट्रीसिया ए. लसीना एयरपोर्ट से बाहर आईं, तो तिब्बती नागरिकों में स्वागत के दौरान एक अलग सा ही जोश और जनून देखने को मिला. तिब्बती नागरिकों ने बताया कि लेडी पेट्रीसिया का यहां आना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वो यहां निर्वासित तिब्बतियों के बीच दो दिन तक अपना महत्वपूर्ण वक्त गुजारेंगी और निर्वासित तिब्बती उनकी सरकार की हर गतिविधि को समझने की पूरी कोशिश करेंगे. यहां तक कि वो निर्वासित तिब्बतियों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों और सांस्कृतिक उत्थान केंद्रों का दौरा भी करेंगी.

तिब्बती मामलों के लिए अमेरिकी विशेष समन्वयक उजरा ज़ेया (US special coordinator for Tibetan affairs Uzra Zeya) की ये यात्रा तिब्बत के मुद्दे के लिए वाशिंगटन के महत्वपूर्ण समर्थन का प्रतीक है. बाइडेन प्रशासन के किसी उच्च अधिकारी की इस तरह की पहली यात्रा के लिए तिब्बतियों ने धर्मशाला पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जेया यहां दो दिन के दौरे पर आई हैं और इस दौरान यहां निर्वासित समुदाय के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. वो गुरुवार सुबह दलाई लामा से भी मुलाकात करेंगी.

यह महत्वपूर्ण यात्रा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेन्पा त्सेरिंग (President of Central Tibetan administration Penpa Tsering) की पिछले महीने वाशिंगटन यात्रा के तुरंत बाद हो रही है. अपनी यात्रा के दौरान, त्सेरिंग ने हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के साथ अमेरिकी विशेष दूत से मुलाकात की थी. मंगलवार को, ज़ेया ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ चर्चा की.

उन्होंने बताया कि उजरा जेया और पेट्रीसिया यहां से जो कुछ भी देख सुन और समझ कर जाएंगी उसका सीधा असर निर्वासित तिब्बतियों की वतन वापसी पर एक न एक दिन जरूर पड़ेगा. क्योंकि अमेरिका को चीन में किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात बखूबी रख सकता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर वो निर्वासित जिंदगी जी रहे तिब्बतियों की बात भी जरूर रखेंगे. जिसका उन्हें बेहद लाभ होगा.

ज़ेया 17-22 मई तक भारत और नेपाल के दौरे पर हैं. उन्हें पिछले साल दिसंबर में तिब्बती मुद्दों के विशेष समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया था. तिब्बत के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान के लिए उनकी नियुक्ति का स्वागत किया जा रहा है. तिब्बतियों को उम्मीद है कि वो दलाई लामा के दूतों और चीनी नेतृत्व के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कांगड़ा: अमेरिका सरकार की अवर सचिव और तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया इन दिनों अपने पांच दिवसीय भारत और नेपाल दौरे पर हैं. बुधवार को उजरा जेया सीधे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Special Convener of America in Tibetan Affairs Ujra Jaya) पहुंचीं. भारतीय मूल की उजरा जेया अमेरिकिन सरकार में अति महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और इन्हें यूएस सरकार की ओर से मानव अधिकारों, लोकतांत्रिक शासन और मानवीय प्राथमिकताओं के मद्देनजर भारत में भेजा गया है.

इसी कड़ी में बुधवार को उजरा जेया सीधे अमेरिकन दूतावास की एक और प्रतिनिधि पेट्रीसिया ए. लसीना के साथ धर्मशाला (Ujra Jaya reached Dharamshala) पहुंचीं. जेड प्लस सुरक्षा के बीच यहां उनका निर्वासित तिब्बती नागरिकों और सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. सुबह से ही निर्वासित तिब्बती नागरिक अपने सांस्कृतिक दलों के साथ पारंपरिक परिधानों और अमेरिका, भारत और तिब्बत के झंडे लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे.

जैसे ही उजरा जेया और पेट्रीसिया ए. लसीना एयरपोर्ट से बाहर आईं, तो तिब्बती नागरिकों में स्वागत के दौरान एक अलग सा ही जोश और जनून देखने को मिला. तिब्बती नागरिकों ने बताया कि लेडी पेट्रीसिया का यहां आना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वो यहां निर्वासित तिब्बतियों के बीच दो दिन तक अपना महत्वपूर्ण वक्त गुजारेंगी और निर्वासित तिब्बती उनकी सरकार की हर गतिविधि को समझने की पूरी कोशिश करेंगे. यहां तक कि वो निर्वासित तिब्बतियों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों और सांस्कृतिक उत्थान केंद्रों का दौरा भी करेंगी.

तिब्बती मामलों के लिए अमेरिकी विशेष समन्वयक उजरा ज़ेया (US special coordinator for Tibetan affairs Uzra Zeya) की ये यात्रा तिब्बत के मुद्दे के लिए वाशिंगटन के महत्वपूर्ण समर्थन का प्रतीक है. बाइडेन प्रशासन के किसी उच्च अधिकारी की इस तरह की पहली यात्रा के लिए तिब्बतियों ने धर्मशाला पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जेया यहां दो दिन के दौरे पर आई हैं और इस दौरान यहां निर्वासित समुदाय के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. वो गुरुवार सुबह दलाई लामा से भी मुलाकात करेंगी.

यह महत्वपूर्ण यात्रा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेन्पा त्सेरिंग (President of Central Tibetan administration Penpa Tsering) की पिछले महीने वाशिंगटन यात्रा के तुरंत बाद हो रही है. अपनी यात्रा के दौरान, त्सेरिंग ने हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के साथ अमेरिकी विशेष दूत से मुलाकात की थी. मंगलवार को, ज़ेया ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ चर्चा की.

उन्होंने बताया कि उजरा जेया और पेट्रीसिया यहां से जो कुछ भी देख सुन और समझ कर जाएंगी उसका सीधा असर निर्वासित तिब्बतियों की वतन वापसी पर एक न एक दिन जरूर पड़ेगा. क्योंकि अमेरिका को चीन में किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात बखूबी रख सकता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर वो निर्वासित जिंदगी जी रहे तिब्बतियों की बात भी जरूर रखेंगे. जिसका उन्हें बेहद लाभ होगा.

ज़ेया 17-22 मई तक भारत और नेपाल के दौरे पर हैं. उन्हें पिछले साल दिसंबर में तिब्बती मुद्दों के विशेष समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया था. तिब्बत के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान के लिए उनकी नियुक्ति का स्वागत किया जा रहा है. तिब्बतियों को उम्मीद है कि वो दलाई लामा के दूतों और चीनी नेतृत्व के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 18, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.