धर्मशाला: जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक महाअभियान चलाया जाएगा. ये जानकारी जिलाधीश राकेश प्रजापति ने दी.
कांगड़ा डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि महाअभियान की शुरूआत 15 नवम्बर को कचहरी अड्डा हनुमान मन्दिर से जागरूकता रैली के साथ होगी, जबकि समापन कोतवाली बाजार की गांधी वाटिका में होगा.
जिलाधीश राकेश प्रजापति ने बताया कि जागरूकता रैली में बीडीओ कार्यालय, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, आयुर्वेदा चिकित्सा अधिकारी, रेडक्रास धर्मशाला, तहसील कल्याण कार्यालय, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, चाइल्ड डेवलपमेंट कार्यालय, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, पुलिस थाना धर्मशाला व मैकलोडगंज, आईटीआई, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल व डीएवी स्कूल से शिक्षक और बच्चे भाग लेंगे.
जिलाधीश ने बताया कि अभियान में विभिन्न विभागों के कर्मचारी नशे के दुरुपयोग और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही बताया कि विशेष अभियान के दौरान कई प्रकार के पोस्टर्स, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता व कविताओं के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा