धर्मशाला: न्यू ईयर को लेकर जिला पुलिस ने प्लान तैयार किया है. इसके तहत मैक्लोडगंज और धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. वहीं, पर्यटक वाहनों को गांधी चौक से बाईपास होते हुए मैक्लोडगंज भेजा जाएगा. मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहनों को चर्च रोड से उतारने की व्यवस्था रहेगी. यह जानकारी एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी.
एसपी कांगड़ा ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के लिए धर्मशाला-मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटकों के लिए वाहनों की ज्यादा आवाजाही को देखते हुए वन-वे प्लान तैयार किया गया है. पर्यटकों के वाहनों को गांधी चौक से बाईपास होते हुए मैक्लोडगंज भेजा जाएगा. वहीं, फरसेटगंज के आगे वाहनों को टेंगल रोड से मैक्लोडगंज तक पहुंचाया जाएगा. मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहनों को चर्च रोड से उतारा जाएगा. साथ ही खड़ा डंडा रोड भी वन-वे रहेगा.
'रात 10 बजे के बाद रहेगा कर्फ्यू'
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब 100 पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि रात 10 बजे से कर्फ्यू होगा. पर्यटकों को उससे पहले ही उनके स्थानों पर भेजा जाएगा. रात्रि कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति नियमों को तोड़ता हुआ बाहर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी नियमों की पालना किए जाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न पर रहेगी ऊना पुलिस की नजर, नियमों की अवेहलना पर होगी कड़ी कार्रवाई