ETV Bharat / city

कांगड़ा में CID को बड़ी सफलता, पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले धरे गए छह 'मुन्ना भाई' - छह मुन्ना भाई

कांगड़ा पुलिस ने हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले छह फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:37 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले जिला कांगड़ा में सीआईडी विंग ने फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देने वाले गिरोह के छह लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. सभी आरोपी बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं.

सभी आरोपी सामान्य परीक्षार्थियों की तरह परीक्षा में भाग लेने के लिए जा रहे थे. एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान पाया गया कि रोल नंबर 24293 विनीत कुमार के स्थान पर प्रशांत कुमार सुपुत्र शिवकुमार निवासी हाथरस यूपी, रोल नंबर 15514 कमल के स्थान पर कुलदीप सुपुत्र रोशन लाल निवासी चोसाला जिला कैथल हरियाणा दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे.

वहीं, रोल नंबर 48885, अखिल काटल के स्थान पर अनुराग सुपुत्र पवन गांव गुड़ान पोस्ट ऑफिस कलानौर जिला रोहतक तथा रोल नंबर आईडी नंबर 77429 मनीष चौधरी के स्थान पर मंनदीप पुत्र रामेर निवासी शांति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा लिखित परीक्षा देने का प्रयास कर रहे थे.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है.

कांगड़ा: हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले जिला कांगड़ा में सीआईडी विंग ने फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देने वाले गिरोह के छह लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. सभी आरोपी बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं.

सभी आरोपी सामान्य परीक्षार्थियों की तरह परीक्षा में भाग लेने के लिए जा रहे थे. एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान पाया गया कि रोल नंबर 24293 विनीत कुमार के स्थान पर प्रशांत कुमार सुपुत्र शिवकुमार निवासी हाथरस यूपी, रोल नंबर 15514 कमल के स्थान पर कुलदीप सुपुत्र रोशन लाल निवासी चोसाला जिला कैथल हरियाणा दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे.

वहीं, रोल नंबर 48885, अखिल काटल के स्थान पर अनुराग सुपुत्र पवन गांव गुड़ान पोस्ट ऑफिस कलानौर जिला रोहतक तथा रोल नंबर आईडी नंबर 77429 मनीष चौधरी के स्थान पर मंनदीप पुत्र रामेर निवासी शांति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा लिखित परीक्षा देने का प्रयास कर रहे थे.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है.

Intro:धर्मशाला- हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में जिला कांगड़ा में सीआईडी वींग ने फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देने वाले गिरोह के छह युवाओं को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिला की पालमपुर तहसील के परौर में मुन्ना भाई एमबीबीएस से प्रेरित होकर छह युवा प्रदेश पुलिस में बतौर आरक्षी सेवाएं देने के सपने सजोएं हुए थे लेकिन पुलिस के खुफिया विभाग ने बड़ी चालाकी के साथ इस चक्रब्यूह को तोड़कर उनके सपनों को चूर चूर कर दिया है।




Body:पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर परीक्षा से पूर्व ही अपनी पूरी तैयारियां कर ली थी। लिखित परीक्षा राधा स्वामी परिसर परौर में जैसे ही एंट्री शुरु हुई तो पुलिस ने चेकिंग करते करते नाम पता भी पूछना शुरु किया। जिला पुलिस के बाद युवाओं की चैकिंग सिविल ड्रेस में खुफिया पुलिस ले रही थी। जिसमें राज्य गुत्चर इकाई धर्मशाला से एचसी विजय कुमार व आरक्षी कर्ण सिंह को ड्यूटी के दौरान ही युवकों का दवोच लिया। जिसमें सभी छह युवक बाहरी राज्यों से संबंध रखते हैं।Conclusion: यह युवा सामान्य परीक्षार्थियों की तरह परीक्षा में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जिसमें युवाओं को पेपर से पहले पकड़ कर पुलिस थाना भवारना के हवाले किया जो परीक्षार्थियों की एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान पाया गया कि रोल नंबर 24293 विनीत कुमार के स्थान पर प्रशांत कुमार सुपुत्र शिवकुमार निवासी हाथरस यूपी रोल नंबर आईडी नंबर/ आईडी नंबर 15514 कमल के स्थान पर कुलदीप सुपुत्र रोशन लाल निवासी चोसाला जिला कैथल हरियाणा, रोल नंबर आईडी नंबर 48885, अखिल काटल के स्थान पर अनुराग सुपुत्र पवन गांव गुड़ान पोस्ट ऑफिस कलानौर जिला रोहतक , तथा रोल नंबर आईडी नंबर 77429 मनीष चौधरी के स्थान पर मंनदीप पुत्र रामेर निवासी शांति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा लिखित परीक्षा देने का प्रयास कर रहे थे। इसके अलावा सुभाष व नवीन भी पकड़े गए हैं लेकिन अभी इनके रोल नंबर नहीं मिल पाएं हैं कि यह किस परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। जिस पर मुकदमा नंबर 94/19 धारा 419, 420 आईपीसी में दर्ज किया गया। वही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी है।
Last Updated : Aug 11, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.