ETV Bharat / city

16 सितंबर से खुलेगी शोभा सिंह आर्ट गैलरी, अन्य कलाकारों की कलाकृतियों भी देख सकेंगे दर्शक - himachal Shobha Singh Art Gallery

पालमपुर में प्रख्यात चित्रकार शोभा सिंह आर्ट गैलरी 16 सितंबर से सायर त्योहार पर दर्शकों के लिए फिर से शुरू की जाएगी. आर्ट गैलरी के प्रबंधक कमलजीत कौर ने बताया कि दर्शक आर्ट गैलरी में कुछ नए जोड़े गए कलाकृतियों और संत-कलाकार शोभा सिंह के सामान को पुनर्निर्मित संग्रहालय में देख पाएंगे.

Shobha Singh Art Gallery
Shobha Singh Art Gallery
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:01 PM IST

पालमपुरः उपमंडल पालमपुर के नजदीकी गांव अंद्रेटा में प्रख्यात चित्रकार शोभा सिंह आर्ट गैलरी और संग्रहालय 16 सितंबर से सायर त्यौहार पर दर्शकों के लिए फिर से खुल जाएगा. इस साल कोरोना महामारी के कारण आर्ट गैलरी को दर्शकों के लिए 20 मार्च को बंद कर दिया गया था. अब करीब छह महीनों के बाद 16 सितंबर को स्थानीय सांस्कृतिक त्योहार सायर पर गैलरी को फिर खोला जाएगा.

आर्ट गैलरी के प्रबंधक कमलजीत कौर ने बताया कि शुरू में गैलरी शनिवार और रविवार को ही खोली जाएगी. इस दौरान कोरोना महामारी से संबंधी सावधानियों के साथ केवल सप्ताहांत पर खुली रहेगी और निकट भविष्य में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने पर नियमित रूप से गैलरी को दर्शकों के लिए खोला जाएगा.

वीडियो.

कमलजीत कौर ने कहा कि दर्शक आर्ट गैलरी में कुछ नए जोड़े गए कलाकृतियों और संत-कलाकार शोभा सिंह के सामान को पुनर्निर्मित संग्रहालय में देख पाएंगे. लॉकडाउन के दौरान, परिसर की पुरानी छत की मरम्मत की गई है और पुरानी टूटी हुई फर्श को गैलरी और संग्रहालय में पेंट के काम के अलावा टाइल्स के साथ फिर से बिछाया गया है. पहली बार, शोभा सिंह कलाकार की तुलना में कुछ अन्य कलाकारों की कलाकृतियों के साथ अतिरिक्त प्रदर्शनी हॉल जनता के लिए सुलभ होगा.

कमलजीत कौर ने कहा कि इसके साथ प्रख्यात चित्रकार शोभा सिंह के स्टूडियो, गैलरी, संग्रहालय और कलाकार रेजीडेंसी और कांगड़ा घाटी की पारंपरिक कला और शिल्प को दर्शाती स्मारिका विंग पर जा सकेंगे. गैलरी बड़ी संख्या में कला प्रेमियों, कलाकारों, पर्यटकों और आगंतुकों को पूरे देश और उसके बाहर से आकर्षित करती है.

ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी तैयार की एसओपी, सरकार की मंजूरी का इंतजार

ये भी पढ़ें- रेणुका जी में पहली बार आयोजित हुए HPAS एग्जाम, 120 बच्चों ने लिया भाग

पालमपुरः उपमंडल पालमपुर के नजदीकी गांव अंद्रेटा में प्रख्यात चित्रकार शोभा सिंह आर्ट गैलरी और संग्रहालय 16 सितंबर से सायर त्यौहार पर दर्शकों के लिए फिर से खुल जाएगा. इस साल कोरोना महामारी के कारण आर्ट गैलरी को दर्शकों के लिए 20 मार्च को बंद कर दिया गया था. अब करीब छह महीनों के बाद 16 सितंबर को स्थानीय सांस्कृतिक त्योहार सायर पर गैलरी को फिर खोला जाएगा.

आर्ट गैलरी के प्रबंधक कमलजीत कौर ने बताया कि शुरू में गैलरी शनिवार और रविवार को ही खोली जाएगी. इस दौरान कोरोना महामारी से संबंधी सावधानियों के साथ केवल सप्ताहांत पर खुली रहेगी और निकट भविष्य में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने पर नियमित रूप से गैलरी को दर्शकों के लिए खोला जाएगा.

वीडियो.

कमलजीत कौर ने कहा कि दर्शक आर्ट गैलरी में कुछ नए जोड़े गए कलाकृतियों और संत-कलाकार शोभा सिंह के सामान को पुनर्निर्मित संग्रहालय में देख पाएंगे. लॉकडाउन के दौरान, परिसर की पुरानी छत की मरम्मत की गई है और पुरानी टूटी हुई फर्श को गैलरी और संग्रहालय में पेंट के काम के अलावा टाइल्स के साथ फिर से बिछाया गया है. पहली बार, शोभा सिंह कलाकार की तुलना में कुछ अन्य कलाकारों की कलाकृतियों के साथ अतिरिक्त प्रदर्शनी हॉल जनता के लिए सुलभ होगा.

कमलजीत कौर ने कहा कि इसके साथ प्रख्यात चित्रकार शोभा सिंह के स्टूडियो, गैलरी, संग्रहालय और कलाकार रेजीडेंसी और कांगड़ा घाटी की पारंपरिक कला और शिल्प को दर्शाती स्मारिका विंग पर जा सकेंगे. गैलरी बड़ी संख्या में कला प्रेमियों, कलाकारों, पर्यटकों और आगंतुकों को पूरे देश और उसके बाहर से आकर्षित करती है.

ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी तैयार की एसओपी, सरकार की मंजूरी का इंतजार

ये भी पढ़ें- रेणुका जी में पहली बार आयोजित हुए HPAS एग्जाम, 120 बच्चों ने लिया भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.