ETV Bharat / city

फतेहपुर से लापता दूसरे नाबालिग का शव भी मिला, क्षेत्र में सनसनी - कांगड़ा में लापता हुए 2 नाबालिग

जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत गदराना के जंगल में 26 जनवरी को लापता हुए दुसरे नाबालिग का शव भी बरामद कर लिया गया है. दूसरे नाबालिग का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

dead body found in kangra
शव
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:53 PM IST

नूरपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत गदराना के जंगल में 26 जनवरी को लापता हुए दुसरे नाबालिग अभिषेक (17) का शव भी बरामद कर लिया गया है. जिस स्थान पर पहले नाबालिग का शव मिला था उससे करीब 400 मीटर की दूरी पर ये शव मिला है.

गुरुवार शाम को जहां जंगल में पहले नाबालिग रमन कुमार (11) का शव मिला था, उसके बाद फतेहपुर थाना की पुलिस ने सकोह बटालियन और आसपास के चार थानों के पुलिस जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन छेड़ा था. इस बीच आज शुक्रवार दोपहर को दूसरे नाबालिग का शव भी बरामद कर लिया गया.

शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े थे. वहीं, लापता बच्चों के पास जो दराट और मोबाइल था वह भी थोड़ी दूरी पर मिला है. एसएसपी विमुक्त रंजन ने दूसरे नाबालिग का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे नाबालिग का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामले में, फतेहपुर क्षेत्र से युवक यहां कैसे पहुंचे और किस तरह उनकी मौत हुई या हत्या की गई, यह सवाल अभी तक अनसुलझा है.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री ने बंगाणा में उप-रोजगार कार्यालय का किया शुभारंभ, अधिकारियों को दिए निर्देश

नूरपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत गदराना के जंगल में 26 जनवरी को लापता हुए दुसरे नाबालिग अभिषेक (17) का शव भी बरामद कर लिया गया है. जिस स्थान पर पहले नाबालिग का शव मिला था उससे करीब 400 मीटर की दूरी पर ये शव मिला है.

गुरुवार शाम को जहां जंगल में पहले नाबालिग रमन कुमार (11) का शव मिला था, उसके बाद फतेहपुर थाना की पुलिस ने सकोह बटालियन और आसपास के चार थानों के पुलिस जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन छेड़ा था. इस बीच आज शुक्रवार दोपहर को दूसरे नाबालिग का शव भी बरामद कर लिया गया.

शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े थे. वहीं, लापता बच्चों के पास जो दराट और मोबाइल था वह भी थोड़ी दूरी पर मिला है. एसएसपी विमुक्त रंजन ने दूसरे नाबालिग का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे नाबालिग का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामले में, फतेहपुर क्षेत्र से युवक यहां कैसे पहुंचे और किस तरह उनकी मौत हुई या हत्या की गई, यह सवाल अभी तक अनसुलझा है.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री ने बंगाणा में उप-रोजगार कार्यालय का किया शुभारंभ, अधिकारियों को दिए निर्देश

Intro:Body:hp_nurpur_01_missing boy dead body recovered_vis_10011
गदराणा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला लापता नाबालिग का शव

शव को कब्जा में लेकर पुलिस जाँच में जुटी

नूरपुर-जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गदराना के जंगल में गुरुवार शाम को एक नाबालिग का शव मिला है। यह शव 26 जनवरी से लापता चल रहे दो नाबालिगों में से एक का है। नाबालिग की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को भेड़ बकरियां चरा रहे एक गडरिए ने शव को उक्त पंचायत के गाँव कनैट घघर के जंगल में देखा, जिसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। जिसकी की सूचना पुलिस को दी गई।
इस पर पुलिस थाना इंदौरा की टीम पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए। इंदौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान 26 जनवरी को लापता हुए रमन कुमार (11) पुत्र रमेश सिंह गांव घंडिरी डाकघर गद्रोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस अब दूसरे लापता नाबालिग अभिषेक (17) की भी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि फतेहपुर तहसील गांव गन्डीरी से 5 दिन पहले दो युवक लापता बताए जा रहे थे। जिनमें से एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। ऊधर पुलिस दूसरे युवक की स्थानीय गाँववासियो की सहायता से जंगल में तलाश कर रही है। किन्तु अभी तक दूसरे युवक अभिषेक कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग पाया है।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को दोनों बच्चे गायब हो गए थे जिस पर काफी देर बाद घर न पहुंचने पर बच्चों के अभिभावकों ने फतेहपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी और पुलिस बच्चों की तलाश कर रही थी।
ऊधर घटनास्थल पर पहुँचे एस.एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि मृतक व उसके साथ लापता उसका भाई ( सगा नहीं ) घर से दराट लेकर घास लेने के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं पहुँचे थे। जिनमें से एक का शव मिली है। हालांकि मृतक के नाक से खून निकला हुआ है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास पूरे जंगल को छान मारा। पुलिस को शव से लगभग 100 मीटर दूरी पर एक मोबाइल व दराट भी पड़ा मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जा में ले लिया है। ऊधर फोरेंसिक टीम मौका पर पहुँची व साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जाँच कर रही है।
वहीं फतेहपुर क्षेत्र से युवक यहाँ कैसे पहुँचा और किस तरह उसकी मौत हुई या हत्या की गई, यह सवाल अभी तक अनसुलझा है।
बाइट :- एस.एस.पी. कागडा़ विमुक्त रंजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.