ETV Bharat / city

देहरा में डीसी के आदेश की अनदेखी पड़ी भारी, निजी स्कूल के प्रबंधक पर FIR

कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कांगड़ा प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाने के आदेश दिए थे.सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द कर दी हैं, लेकिन कांगड़ा जिले के देहरा में एक निजी स्कूल में छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी.

School conducting exams in kangra
School conducting exams in kangra
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 3:25 PM IST

कांगड़ा: जिला के देहरा में में एक निजी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करने पर प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कांगड़ा प्रशासन ने पूरे जिला में धारा 144 लगाने के आदेश दिए थे. सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द कर दी हैं, लेकिन कांगड़ा जिला के देहरा में एक निजी स्कूल में छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर स्कूल की 9वीं-10वीं की मान्यता रद्द कर दी. अब स्कूल प्रशासन पर एफआईआर दर्ज हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

धनबीर ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेशों को भी इस स्कूल ने नहीं माना था. उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए पूर्व में भी उन्होंने 16 मार्च को स्वयं स्कूल में जाकर इसे बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद भी यह स्कूल खुला रहा. सरकारी आदेशों एवं बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए स्कूल ने लापरवाही बरती है, उसको गंभीरता से लेते हुए यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू में बिलासपुर पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

कांगड़ा: जिला के देहरा में में एक निजी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करने पर प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कांगड़ा प्रशासन ने पूरे जिला में धारा 144 लगाने के आदेश दिए थे. सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द कर दी हैं, लेकिन कांगड़ा जिला के देहरा में एक निजी स्कूल में छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर स्कूल की 9वीं-10वीं की मान्यता रद्द कर दी. अब स्कूल प्रशासन पर एफआईआर दर्ज हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

धनबीर ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेशों को भी इस स्कूल ने नहीं माना था. उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए पूर्व में भी उन्होंने 16 मार्च को स्वयं स्कूल में जाकर इसे बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद भी यह स्कूल खुला रहा. सरकारी आदेशों एवं बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए स्कूल ने लापरवाही बरती है, उसको गंभीरता से लेते हुए यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू में बिलासपुर पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.