कांगड़ा: कोरोना वायरस के खात्मे के लिए जिला कांगड़ा में जंग जारी है. कांगड़ा प्रशासन, नगर परिषद और अग्निशमन विभाग मिलकर इस महामारी को हराने का प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास के तहत पूरे कांगड़ा नगर और टांडा मेडिकल कॉलेज को सेनिटाइज किया जा रहा है.
प्रशासन ने शहर को सेनिटाइज करने की शुरुआत कांगड़ा नगर परिषद से की. इसमें अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने पूरे शहर को सैनिटाइज किया. नगर परिषद की अध्यक्ष कोमल शर्मा ने बताया कि कांगड़ा शहर की छोटी गलियों के लिए अग्निशमन विभाग ने छोटी गाड़ी भी दी है, जिससे तंग गलियों में सेनिटाइजेशन का कार्य ढंग से हो सके. कोमल शर्मा ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां उपलब्ध करवाना सराहनीय कदम है.
गौरतलब है कि कांगड़ा के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम तीन बार हो चुका है. अब मुख्य मार्ग के साथ पुराना कांगड़ा और टांडा मेडिकल कॉलेज में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया जाएगा. कांगड़ा में अभी तक डूंगा बाजार, कॉलेज रोड, मेन बाजार, तहसील चौक और कांगड़ा बस अड्डे को सेनिटाइड किया गया है. इसके अतिरिक्त जिला में रैत कस्बे को एसबीआई के सहयोग से सेनिटाइज किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या