धर्मशालाः डीआरडीए सभागार में बुधवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राकेश प्रजापति ने कहा कि मनरेगा के कार्यों को लेकर नियमित तौर पर रिपोर्ट दी जाए.
डीसी कांगड़ा ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर मनरेगा पर विशेष फोक्स करने के दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके. डीसी कांगड़ा ने कहा कि मनरेगा के तहत व्यक्तिगत कार्यों खेती, बागवानी, पशु पालन और मछली पालन की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोई बेरोजगार ग्रामीण व्यक्ति जो मनरेगा के अंतर्गत अपनी व्यक्तिगत भूमि पर काम करने का इच्छुक है तो उसे मनरेगा के अंतर्गत काम करने की अनुमति दी जा सकती है, चाहे वह कार्य ग्रामसभा द्वारा अनुमादित कार्यों की सूची में शामिल ना हो और संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा इन कार्यों की कार्योत्तर स्वीकृति मनरेगा के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाए.
राकेश प्रजापति ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंचायत स्तर पर रूके विकास कार्यों को शुरू करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. इसे लेकर विकास खंड स्तर पर ही नियमित समीक्षा बैठकें भी आयोजित करने को कहा. उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं. इसके साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि वर्ष-2013-14 से लेकर वर्ष 2018-19 के तहत जिन विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है और अभी तक कार्य शुरू नहीं हुए हैं, उनकी रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि इस राशि को अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जा सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को मिला ई-पंचायत-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार, CM जयराम ने दी बधाई
ये भी पढ़ें- हिमाचल के पूर्व सचिव पी मित्रा से जुड़े मामले में HC ने खारिज की ये याचिका, जानें क्या है पूरा मामला