धर्मशाला: जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दियाल में बाइक सावर दो युवक हादसे का शिकार हो गए. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटों आई हैं. दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक तलवाड़ा की ओर से बाइक पर आ रहे पंजाब के दो युवक दियाल में सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गए. दोनों युवकों की पहचान दीपक निवासी अजोवाल होशियारपुर और अमन निवासी भूतपुर होशियारपुर के तौर पर हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के बाद घायल हुए दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोनों युवकों को सिविल अस्पताल फतेहपुर नूरपुर रेफर किया गया है.