धर्मशालाः चीन में कोरोना वायरस से हड़कम्प मचा हुआ है. दुनिया के अन्य हिस्सों में भी एहतियात बरती जा रही है. चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने चीन के अनुयायियों और बौद्ध मठों को डोलमा मंत्र का जाप करने की सलाह दी है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप जारी किया गया है.
दलाईलामा इस आडियो क्लिप में 'डोलमा मंत्र' का जाप करते हुए सुनाई दे रहे हैं. दलाईलामा का कहना है कि अगर चीन के लोग और बौद्ध मठ इस डोलमा मंत्र का जाप करेंगे तो इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि चीन से बौद्धों के एक समूह ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर दलाईलामा से सलाह मांगी थी. इसके बाद दलाईलामा ने सोशल मीडिया में आडियो क्लिप जारी किया है.
चीन सरकार धर्मगुरु दलाईलामा को अलगाववादी नेता की संज्ञा देती रहती है. चीन की सीमा के पास किसी भी भारतीय इलाके और अन्य देशों में दलाईलामा के भ्रमण पर चीन सरकार अकसर आपत्ति जताती रहती है.
वहीं, कोराना वायरस को लेकर भारत में भी केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इस वायरस के संदिग्ध रोगियों को निगरानी में रखा गया है. साथ ही हिमाचल में भी इस जानलेवा बीमारी को लेकर अलर्ट जारी हैं ताकि इस वायरस से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में अलर्ट, 3 बड़े अस्पतालों में स्थापित हुए 'कफ कॉर्नर्स'
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: चीन ने पोटाला महल को किया बंद, निर्वासित तिब्बत सरकार ने की इस फैसले की निंदा
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी