धर्मशाला: कनाडा और अमेरिका के लोगों ने हमारे ई-विधान मॉडल की सराहना की है. हमारा ई-विधान मॉडल बेहतरीन काम कर रहा है और ई-कंसीच्यूऐंसी मैनेजमेंट जनहित में लागू हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने तपोवन में पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि साल 2014-15 में पूर्व अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने ई-विधान को आगे बढ़ाया है. ई-विधान के मामले में हम देश में हिमाचल का स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा हो राज्यसभा हो, असम हो या फिर उड़ीसा सभी जगह हिमाचल के ई-विधान मॉडल को स्वीकार किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले दिनों इंटरनेशनल फोर्म पर यूगांडा में डिजिटल वर्किंग पर बहुत बड़ा पैनल डिस्कशन हुआ, जिसमें 118 देशों के स्पीकर ने भाग लिया था. भारत का पक्ष रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने मुझे भेजा था और मैंने कार्यक्रम में हिमाचल के ई-विधान मॉडल और उसका वीडियो भी प्रदर्शित था.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ई-कमेटी को हम लागू कर चुके हैं और जो भी कमेटियों की बैठकें हो रही हैं वो बिना फाइलों के हो रही है. उन्होंने कहा कि कमेटी का व्यासायिक साल 2013 से 2019 तक डिजिटली अपलोड कर दिया है. जिला स्तर पर कार्यरत एनआईसी के अधिकारियों को ई-कांसीच्यऐंसी के साथ जोड़ा है.