ETV Bharat / city

कांगड़ा में सीएम का सम्मान: जानें जयराम क्यों गए थे दिल्ली, सिद्धू पर ये बोले - कांगड़ा में सीएम जयराम का सम्मान

कांगडा में निजी बस ऑपरेटर संघ ने सीएम जयराम ठाकुर का सम्मान किया.शाहपुर स्थित दरगेला पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि(CM Jairam Kangra tour) कोरोना काल में प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं जो प्रभावित न हुआ हो, ऐसे में ट्रांस्पोर्टर की हालत बेहद खस्ता हो गई ,लॉकडाउन के कारण वाहनों को चलाने पर बंदिश थी.सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें करीब 160 करोड़ रुपए की रियायत बरती, जिससे इन लोगों को बहुत राहत मिली. इसी को लेकर यह लोग सरकार का धन्यवाद करना चाहते थे और इसके मद्देनजर सम्मान समारोह का आयोजन किया(Jairam honor in Kangra) गया.

CM Jayaram in Kangra
कांगड़ा में सीएम जयराम का सम्मान
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:24 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा के शाहपुर स्थित दरगेला पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि(CM Jairam Kangra tour) कोरोना काल में प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं जो प्रभावित न हुआ हो, ऐसे में ट्रांस्पोर्टर की हालत बेहद खस्ता हो गई ,लॉकडाउन के कारण वाहनों को चलाने पर बंदिश थी. इस स्थिती में ट्रांस्पोर्टर पर कर्जा बढ़ गया और लगातार सरकार से कर्ज को माफ करने और उन्हें रियायत देने की लगातार मांग की जा रही थी.

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें करीब 160 करोड़ रुपए की रियायत बरती, जिससे इन लोगों को बहुत राहत मिली. इसी को लेकर यह लोग सरकार का धन्यवाद करना चाहते थे और इसके मद्देनजर सम्मान समारोह का आयोजन किया(Jairam honor in Kangra) गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान है कि देश के बाकि राज्यों में जहां भी निजी ट्रांस्पोर्टर्स का टैक्स माफ किया गया वो महज एक साल की समय अवधि तक रहा,लेकिन प्रदेश सरकार ने इन ट्रांस्पोर्टर्स का पूरे 20 महीने का कर माफ कर दिया.

वीडियो

ऐसा करने वाला हिमाचल पहला राज्य भी बन गया. मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में इन ट्रांस्पोर्टर्स का सरकार को बेहद सहयोग रहा.वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि दिल्ली का दौरा उनका विकास कामों के मद्देनजर था. वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. पंजाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह चुनाव हार गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह बोलते थे ठोको ताली..जनता ने वहां ताली ठोक दी.वहीं, उन्होंने कहा सीएम का चेहरा भी वहां से दो जगह से चुनाव हार गया.

ये भी पढ़ें : पहली बार बड़सर पहुंचेंगे सीएम जयराम ? कांग्रेस की चुटकी- ऑनलाइन ही कर देते उद्घाटन शिलान्यास

धर्मशाला: कांगड़ा के शाहपुर स्थित दरगेला पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि(CM Jairam Kangra tour) कोरोना काल में प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं जो प्रभावित न हुआ हो, ऐसे में ट्रांस्पोर्टर की हालत बेहद खस्ता हो गई ,लॉकडाउन के कारण वाहनों को चलाने पर बंदिश थी. इस स्थिती में ट्रांस्पोर्टर पर कर्जा बढ़ गया और लगातार सरकार से कर्ज को माफ करने और उन्हें रियायत देने की लगातार मांग की जा रही थी.

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें करीब 160 करोड़ रुपए की रियायत बरती, जिससे इन लोगों को बहुत राहत मिली. इसी को लेकर यह लोग सरकार का धन्यवाद करना चाहते थे और इसके मद्देनजर सम्मान समारोह का आयोजन किया(Jairam honor in Kangra) गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान है कि देश के बाकि राज्यों में जहां भी निजी ट्रांस्पोर्टर्स का टैक्स माफ किया गया वो महज एक साल की समय अवधि तक रहा,लेकिन प्रदेश सरकार ने इन ट्रांस्पोर्टर्स का पूरे 20 महीने का कर माफ कर दिया.

वीडियो

ऐसा करने वाला हिमाचल पहला राज्य भी बन गया. मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में इन ट्रांस्पोर्टर्स का सरकार को बेहद सहयोग रहा.वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि दिल्ली का दौरा उनका विकास कामों के मद्देनजर था. वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. पंजाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह चुनाव हार गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह बोलते थे ठोको ताली..जनता ने वहां ताली ठोक दी.वहीं, उन्होंने कहा सीएम का चेहरा भी वहां से दो जगह से चुनाव हार गया.

ये भी पढ़ें : पहली बार बड़सर पहुंचेंगे सीएम जयराम ? कांग्रेस की चुटकी- ऑनलाइन ही कर देते उद्घाटन शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.