कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री से भाजपा और कांग्रेस के होश उड़ गए हैं. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और बढ़ते जनाधार से अब हिमाचल में आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद बन गई है. प्रदेश के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी तीसरा नहीं बल्कि पहला विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है. दो दिन पहले कांगड़ा के चंबी में हुई पार्टी की विशाल रैली में उमड़ी भीड़ पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और बढ़ते जनाधार का असर है. ये कहना है AAP प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित का.
धर्मशाला में आम आदमी पार्टी प्रदेश (Aam Aadmi Party Himachal) प्रवक्ता पंकज पंडित ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की हिमाचल की राजनीति इस बार बदलने वाली है. प्रदेश की राजनीति में आज तक जिन दो दलों ने कब्जा करके रखा था उसे अब जनता बदलने के लिए तैयार है, क्योंकि हिमाचल को इन दोनों दलों ने लूटने में कोई कसर नहीं रखी और अब जब गुड गवर्नेंस की केजरीवाल सरकार हिमाचल में आ रही है तो इन दोनों दलों को अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा की बीजेपी और कांग्रेस कहती है कि हिमाचल में तीसरे विकल्प की कोई जगह नहीं जबकि AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने बता दिया की आम आदमी पार्टी अब हिमाचल का पहला विकल्प बन चुकी है.
पंकज पंडित ने निशाना साधते हुए (AAP ATTACK ON CM JAIRAM) कहा कि खुद सूबे के मुखिया जयराम आज मर्यादा की बात कर रहे हैं जबकि पूरा देश जानता है बीजेपी गुंडे-मवाली की सरकार है. देश में अलग-अलग जगह भाजपा ने जो किया है, वो पूरा देश जानता है कि सारे गुंडे मवालियों को बीजेपी संरक्षण देती है. आप प्रवक्ता ने कहा की जयराम केजरीवाल को ना सिखाएं मर्यादा क्या होती है, मर्यादा सीखने की जरूरत किसे है यह पूरा देश जानता है. ये दोनों पार्टियां केजरीवाल के आने से घबरा गई हैं क्योंकि ये जानती है इन्होंने हिमाचल की जनता के लिए कुछ किया नहीं, केवल आपस में फ्रेंडली मैच खेलते रहते.
ये भी पढ़ें: जेओए परीक्षा पेपर लीक मामले में राजनीति तेज, AAP ने सरकार पर लगाए ये आरोप