ETV Bharat / city

बैजनाथ थाना में एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव, जिला में 118 एक्टिव मामले

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:02 PM IST

पुलिस थाना बैजनाथ में एक पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अन्य पुलिसकर्मी भी सकते में हैं. वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 616 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 118 एक्टिव केस हैं और 493 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं

policeman tested Coronavirus positive
policeman tested Coronavirus positive

बैजनाथ/कांगड़ाः पुलिस थाना बैजनाथ में एक पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे बाजार के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी सकते में हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बैजनाथ में बतौर हेड कांस्टेबल कार्यरत 48 वर्षीय लंबा गांव निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वहीं, पुलिस थाना बैजनाथ को सेनिटाइज करवा दिया गया है. कोरोना सक्रमित कर्मी को बैजनाथ स्थित कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है. बीएमओ दिलावर देओल का कहना है कि शनिवार को लगभग 22 पुलिस कर्मचारियों के टेस्ट करवाए गए थे. इनमें एक कर्मी पॉजिटिव आया है. अन्य पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

डीएसपी बीडी भाटिया ने कहा कि पुलिसकर्मी को डीसीसीसी बैजनाथ में भेज दिया गया है और पूरे थाने को सेनिटाइज करवा दिया गया है. थाने में आने वाले हर व्यक्ति से मिलने से पहले कोविड-19 के नियमों को पूरा किया जा रहा है.

वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 616 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 118 एक्टिव केस हैं और 493 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि 3 व्यक्ति ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.

अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 4174 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1281 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2834 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 40 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में अब कोरोना संक्रमित होंगे होम आइसोलेट, फाॅलो करने होंगे प्रोटोकाॅल

ये भी पढ़ें- टूटीकंडी फुट ओवर ब्रिज पर गरमाई राजनीति, विक्रमादित्य सिंह ने ये लगाया आरोप

बैजनाथ/कांगड़ाः पुलिस थाना बैजनाथ में एक पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे बाजार के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी सकते में हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बैजनाथ में बतौर हेड कांस्टेबल कार्यरत 48 वर्षीय लंबा गांव निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वहीं, पुलिस थाना बैजनाथ को सेनिटाइज करवा दिया गया है. कोरोना सक्रमित कर्मी को बैजनाथ स्थित कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है. बीएमओ दिलावर देओल का कहना है कि शनिवार को लगभग 22 पुलिस कर्मचारियों के टेस्ट करवाए गए थे. इनमें एक कर्मी पॉजिटिव आया है. अन्य पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए गए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

डीएसपी बीडी भाटिया ने कहा कि पुलिसकर्मी को डीसीसीसी बैजनाथ में भेज दिया गया है और पूरे थाने को सेनिटाइज करवा दिया गया है. थाने में आने वाले हर व्यक्ति से मिलने से पहले कोविड-19 के नियमों को पूरा किया जा रहा है.

वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 616 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 118 एक्टिव केस हैं और 493 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि 3 व्यक्ति ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.

अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 4174 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1281 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2834 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 40 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में अब कोरोना संक्रमित होंगे होम आइसोलेट, फाॅलो करने होंगे प्रोटोकाॅल

ये भी पढ़ें- टूटीकंडी फुट ओवर ब्रिज पर गरमाई राजनीति, विक्रमादित्य सिंह ने ये लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.