ETV Bharat / city

अवैध खैर कटान मामले में ज्वालाजी पुलिस को मिली सफलता, होशियारपुर से 2 आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

सपड़ी व सुरानी के जंगल मे हुए सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर में दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

ज्वालाजी पुलिस थाना.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:43 PM IST

कांगड़ा: सपड़ी व सुरानी के जंगल मे हुए सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर में दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमित शर्मा निवासी पटियाल थाना हरियाणा जिला होशियारपुर, मनीष कुमार निवासी गगरेट ऊना के रूप में हुई है.

दरअसल ये मामला 19 अप्रैल का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल में सरकारी भूमि पर लगे खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था. इस मामले को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई. इसी बीच जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि उक्त व्यक्ति पंजाब के होशियारपुर में छिपे बैठे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम होशियारपुर के लिए रवाना हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को उस जगह पर भी ले जाया गया है जहां पर ये सरकारी भूमि में अवैध कटान हुआ है. आरोपियों के कोर्ट में पेश होने के बाद उनको पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा जिसके बाद कुछ अन्य लोग भी पुलिस की राडार में आ सकते हैं.

थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने बताया कहा कि पुलिस ने सरकारी भूमि में हुए कटान मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज है.

कांगड़ा: सपड़ी व सुरानी के जंगल मे हुए सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर में दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमित शर्मा निवासी पटियाल थाना हरियाणा जिला होशियारपुर, मनीष कुमार निवासी गगरेट ऊना के रूप में हुई है.

दरअसल ये मामला 19 अप्रैल का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल में सरकारी भूमि पर लगे खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था. इस मामले को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई. इसी बीच जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि उक्त व्यक्ति पंजाब के होशियारपुर में छिपे बैठे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम होशियारपुर के लिए रवाना हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को उस जगह पर भी ले जाया गया है जहां पर ये सरकारी भूमि में अवैध कटान हुआ है. आरोपियों के कोर्ट में पेश होने के बाद उनको पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा जिसके बाद कुछ अन्य लोग भी पुलिस की राडार में आ सकते हैं.

थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने बताया कहा कि पुलिस ने सरकारी भूमि में हुए कटान मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज है.

Intro:अवैध खैर कटान मामले में ज्वालाजी पुलिस की होशियारपुर में दबिश, 2 दबोचे

2 माह पहले का था मामला, आरोपियों ने सरकारी भूमि से काटे थे 15 खैर के पेड़
मामला पेश आने के बाद फारेस्ट विभाग ने थाने में दर्ज करवाया था मामला
कड़ी मशक्त व विशेष गठित टीम की होशियारी से 2 महीने में सुलझा ब्लाइंड केस
अभी पुलिस की राडार में कई लोग, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां
पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी थानों में अलग-अलग जगह दर्ज है कई मामलेBody:अवैध खैर कटान मामले में ज्वालाजी पुलिस की होशियारपुर में दबिश, 2 दबोचे

2 माह पहले का था मामला, आरोपियों ने सरकारी भूमि से काटे थे 15 खैर के पेड़
मामला पेश आने के बाद फारेस्ट विभाग ने थाने में दर्ज करवाया था मामला
कड़ी मशक्त व विशेष गठित टीम की होशियारी से 2 महीने में सुलझा ब्लाइंड केस
अभी पुलिस की राडार में कई लोग, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां
पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी थानों में अलग-अलग जगह दर्ज है कई मामले
ज्वालामुखी, 29 जून (नितेश): सपड़ी व सुरानी के जंगल मे हुए सरकारी भूमि में अवैध कटान के मामले में ज्वालाजी पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर में दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अमित शर्मा पुत्र राम लुभाया निवासी पटियाल थाना हरियाणा जिला होशियारपुर व मनीष कुमार पुत्र दर्शन सिंह गाँव ब्रह्मपुर डाकघर गोंदपुर गगरेट ऊना के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपी पहले भी कई सदिग्ध मामलों में पाए जा चुके है व अलग अलग जगह थानों में इनके ऊपर केस दर्ज है।
वही पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसे मामलों में कई बड़े मगरमच्छ भी शामिल है जो जल्द ही पुलिस की राडार में आ सकते है, जिसके चलते ओर भी गिरफ्तारियां की जा सकती है। बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से मामले को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है, साथ ही उक्त आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसके बाद यहां नियमानुसार कारवाई अमल में लाई जाएगी।
थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने सरकारी भूमि में हुए कटान मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। जल्द ही केस को सुलझा लिया जाएगा व इसमें जो भी सलिप्त होगा उसके विरुद्ध कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगा।
मामला बीते 2 माह पहले 19 अप्रैल 2019 का है, जब ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी व सुरानी के जंगल मे सरकारी भूमि पर लगे खैर के 15 पेड़ों का अवैध कटान हुआ था। इस मामले को लेकर फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके चलते पुलिस द्वारा ये कारवाई अमल में लाई गई। दिलचस्प बात ये है कि ये अवैध कटान का मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस था, ऐसे में पुलिस को इस केस को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके तहत मामला पेश आने के बाद पुलिस द्वारा इस केस के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले शहर में लगे सी सी टी फुटेज खंगालने के बाद सन्दिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी, साथ ही विशेष सूत्रों की मदद से बड़ी मुस्तेदी के साथ इस मामले को 2 महीने में सुलझाया।
इस बीच जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि उक्त व्यक्ति पंजाब के होशियारपुर में छुपे बैठे है तो तुरंत एक पुलिस की टीम होशियारपुर के लिए रवाना हुई व वहां जाकर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को धर दबोचा। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को उस जगह पर भी ले जाया गया है जहां पर ये सरकारी भूमि में अवैध कटान हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कई अहम सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

Box
पुलिस रिमांड में आरोपी कर सकते है कई खुलासे
आरोपीयों के कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस यदि यहां रिमांड हासिल करती है तो उक्त आरोपियों द्वारा इस मामले को लेकर कई राज पुलिस के हाथ लग सकते है। ऐसे में अन्य लोग भी पुलिस को राडार में आ सकते है।Conclusion:थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने सरकारी भूमि में हुए कटान मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। जल्द ही केस को सुलझा लिया जाएगा व इसमें जो भी सलिप्त होगा उसके विरुद्ध कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.