धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्तारूढ़ भाजपा दल की ओर से एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों से प्रदेश की ठंडी फिजाओं में गर्माहट पैदा कर दी गई है. पहले बिलासपुर और अब 13 अक्टूबर को ऊना व चंबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को धर्मशाला आएंगे. हालांकि (PM Modi Visit Dharamshala) धर्मशाला में क्या कार्यक्रम रहेगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन को इस बारे सूचित कर दिया गया है कि 16 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी धर्मशाला आएंगे.
13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का ऊना और चंबा का कार्यक्रम है. उसी के साथ ही 16 अक्टूबर को धर्मशाला में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया गया है. पीएम के प्रदेश दौरे को लेकर जनता व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है, ऐसे में धर्मशाला में पीएम के आगमन को अहम माना जा रहा है. प्रदेश की राजधानी शिमला के बाद धर्मशाला दूसरा महत्वपूर्ण शहर है. ऐसे में चुनावों से पहले प्रदेश की दूसरी राजधानी में पीएम के आगमन को राजनीतिक विश्लेषक विशेष मानकर चल रहे हैं.
प्रदेश में सत्ता के द्वार कहे जाने वाले और प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को साधने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 16 अक्टूबर को धर्मशाला आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए भाजपा कांगड़ा जिले पर अपनी मजबूत को और मजबूत करने की जद्दोजहद कर रही है. सूत्रों की मानें तो पीएम के धर्मशाला दौरे के मद्देनजर एसपीजी की एक टीम भी धर्मशाला के लिए रवाना कर दी गई है. जिसके वीरवार को धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार पीएम के दौरे से पहले एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता है. जिसके लिए एडवांस में टीम भेजी जाती है. उसी कड़ी में 16 अक्टूबर को पीएम के धर्मशाला के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर एसपीजी टीम के वीरवार को धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है. उधर डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का 16 अक्टूबर को धर्मशाला (PM Modi Visit Dharamshala) आगमन प्रस्तावित है. जिसकी सूचना मिली है, लेकिन कार्यक्रम क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर वीरवार को एक बैठक प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी कल आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल