ETV Bharat / city

नूरपुर में पीस कमेटी की बैठक, SDM ने लोगों से की ये अपील - नूरपुर में कोरोना मामले

नूरपुर में बुधवार को स्थानीय जेल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार कर सभी लोगों की राय ली गई.

Peace committee meeting in nurpur
नूरपुर में पीस कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:47 PM IST

नूरपुर: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखने के लिए बुधवार को स्थानीय जेल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने की, जबकि डीएसपी डॉ .साहिल अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बैठक में कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार कर सभी लोगों की राय ली गई. एसडीएम ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर उठ कर समाज को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाना है. एसडीएम ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों के बीच एक-दूसरे के प्रति विश्वास पैदा कर आपसी भाईचारा व शांति स्थापित करना बेहद जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट

सुरेंद्र ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन व पुलिस को तुरन्त देने की अपील की. इसके साथ ही समुदाय के लोगों को संकट की इस घड़ी में अपने घरों में रहने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने इस मौके पर कोरोना वायरस से लोगों को विशेष सतर्क रहने और किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी. साहिल अरोड़ा ने कर्फ्यू के आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा और असामाजिक तत्वों व अफवाहें से दूर रहने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि अफवाह फैलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज

नूरपुर: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखने के लिए बुधवार को स्थानीय जेल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने की, जबकि डीएसपी डॉ .साहिल अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बैठक में कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार कर सभी लोगों की राय ली गई. एसडीएम ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर उठ कर समाज को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाना है. एसडीएम ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों के बीच एक-दूसरे के प्रति विश्वास पैदा कर आपसी भाईचारा व शांति स्थापित करना बेहद जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट

सुरेंद्र ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन व पुलिस को तुरन्त देने की अपील की. इसके साथ ही समुदाय के लोगों को संकट की इस घड़ी में अपने घरों में रहने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने इस मौके पर कोरोना वायरस से लोगों को विशेष सतर्क रहने और किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी. साहिल अरोड़ा ने कर्फ्यू के आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा और असामाजिक तत्वों व अफवाहें से दूर रहने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि अफवाह फैलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.