ETV Bharat / city

कांगड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला, पंचकूला से लौटा था युवक - कांगड़ा जिला

कांगड़ा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. पीड़ित युवक जमानाबाद का रहने वाला है. यह 30 अप्रैल को पंचकूला से घर लौटा था.

कोरोना पॉजिटिव मामला
कोरोना पॉजिटिव मामला
author img

By

Published : May 12, 2020, 4:48 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:59 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. एक ही दिन में कांगड़ा जिले में 4 मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नया मामला कांगड़ा के निकटवर्ती गांव जमानाबाद का है.

यहां 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है जो 30 अप्रैल को कांगड़ा पहुंचा था. बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी के जरिये पंचकूला से जमानाबाद अपने घर पहुंचा. उक्त युवक को होम क़वारन्टीन किया गया था और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे थे.

जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. युवक को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रशासन अब युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ उसके सम्पर्क में आये लोगों की भी पहचान करने में जुट गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने युवक के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी ज़मानाबाद का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था, जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. प्रशासन ने नियमों के आधार पर जमानाबाद के साथ अन्य दो पंचायतों को सील कर दिया था.

ऐसे में एक और मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. कांगड़ा में कोरोना वायरस के अब 9 एक्टिव केस हो गए हैं. कांगड़ा जिला जहां कोरोना मुक्त होने जा रहा था वहीं अब बात बिगड़ती दिख रही है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. एक ही दिन में कांगड़ा जिले में 4 मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नया मामला कांगड़ा के निकटवर्ती गांव जमानाबाद का है.

यहां 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है जो 30 अप्रैल को कांगड़ा पहुंचा था. बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी के जरिये पंचकूला से जमानाबाद अपने घर पहुंचा. उक्त युवक को होम क़वारन्टीन किया गया था और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे थे.

जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. युवक को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रशासन अब युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ उसके सम्पर्क में आये लोगों की भी पहचान करने में जुट गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने युवक के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी ज़मानाबाद का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था, जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. प्रशासन ने नियमों के आधार पर जमानाबाद के साथ अन्य दो पंचायतों को सील कर दिया था.

ऐसे में एक और मामला सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. कांगड़ा में कोरोना वायरस के अब 9 एक्टिव केस हो गए हैं. कांगड़ा जिला जहां कोरोना मुक्त होने जा रहा था वहीं अब बात बिगड़ती दिख रही है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

Last Updated : May 12, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.