धर्मशाला: धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 7 और 8 नवंबर को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में आने वाले वीवीआईपी डेलीगेटस के साथ संपर्क अधिकारी लगाए जाएंगे. जिससे गुरुवार को चयनित अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला त्रिगर्त सभागार में आयोजित की गई.
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि हिमाचल और धर्मशाला के लिए गौरव का विषय है कि इतना बड़ा कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में आने वाले वीवीआईपी डेलीगेटस के लिए 300 अधिकारियों का चयन किया गया है.
डीसी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में आने वाले वीवीआईपी डेलीगेटस के साथ लायजन ऑफियर लगाए जाएंगे. इसलिए गुरुवार को उनकी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया और 300 अधिकारियों को ट्रेंड किया गया है. उन्होंने बताया कि ऑफिसर्स को ट्रेनिंग के दौरान आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड बारे भी जानकारी दी गई. जिससे लायजन ऑफिसर्स हर तरह की सहूलियत डेलीगेटस को उपलब्ध करा सके.