नूरपुर: जिला कांगड़ा के नूरपुर में नूरपुर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले पूर्व विधायक के बयान का नूरपुर विधायक ने जवाब दिया है. नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस विधायक अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल के लिए भूमि भी चयनित नहीं कर पाए.
राकेश पठानिया ने डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सिविल अस्पताल के मुद्दे पर कहा कि अस्पताल से तीन डॉक्टर्स, रजिस्ट्रार प्रमोट होकर ट्रांसफर हुए है और उनकी जगह इसी हफ्ते तीन नए डॉक्टर्स आ रहे है. उन्होंने कहा कि अस्पताल को विशेष कैटेगरी स्टेटस का दर्जा मिलने जा रहा है जिसके तहत अस्पताल में 38 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स तैनात किए जाएंगे.
राकेश पठानिया ने कहा कि आने वाले 6 महीनों में अस्पताल का पूरा कायाकल्प कर दिया जाएगा. राकेश पठानिया ने पूर्व विधायक अजय महाजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मातृ-शिशु अस्पताल उनके विधायक ने कहा कि मातृ-शिशु अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और बहुत जल्द भवन तैयार होकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.
वहीं, राकेश पठानिया ने विधायक निधि से सोलह लाख की धनराशि अस्पताल की लॉन्ड्री व्यवस्था के लिए भी देने की बात कही है. राकेश पठानिया ने कहा कि यह अस्पताल उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसकी दशा और दिशा सुधारने के लिए वो पूरी तरह प्रयत्नशील है.
ये भी पढ़ें: गोरखा किले के नाम से विख्यात है ये ऐतिहासिक धरोहर, जर्जर हालत में आज बहा रही बदहाली के आंसू!