पालमपुरः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने भवारना में राष्ट्रीय मीडिया सचिव राजेंद्र स्वदेशी की अध्यक्षता में पेंशन बहाली के लिए एक रोष सभा का आयोजन किया गया. जिसमें रिटायर हेडमास्टर प्रकाश चंद कटोच और रिटायर पीएनबी मैनेजर कुलदीप राज डोगरा विशेष रूप में उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय मीडिया सचिव राजेंद्र स्वदेशी, प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार, प्रदेश महिला विंग संयोजक रीता डोगरा ने कहा कि वर्तमान सरकार हमेशा से ही कर्मचारियों की हितैषी रही है और संयुक्त मोर्चा सरकार की कार्यप्रणाली पर विश्वास रखता है. लेकिन लंबे समय से संघर्षरत एनपीएस कर्मचारियों के बारे में न सोचना एक दुखद स्थिति है. सयुंक्त मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि एनपीएस प्रणाली को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को कर्मचारी हित में दोबारा लागू किया जाए. साथ ही साथ वायदे के अनुसार हिमाचल में एनपीएस कर्मचारियों के लिए जल्द कमेटी का गठन किया जाए.
मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन सुविधा इतनी कम है कि उसमें एक रसोई का गैस सिलेंडर भी नहीं आता है. सरकार ने अंशदायी योजना के तहत जो अपना शेयर 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया है. उसका फायदा कर्मचारियों को न के बराबर है क्योंकि यह पैसा कर्मचारियों को कभी भी नहीं मिलता है और प्राइवेट कम्पनियां जहां इस पैसे से फलफूल रही है. वहीं, एक रिटायर कर्मचारी नाममात्र पेंशन के सहारे बुढ़ापे में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
प्रदेश सरकार ने एनपीएस की खामियों को परखने के लिए एक कमेटी बनाने का वायदा किया था जिसे अढ़ाई वर्ष बीतने के बाद अभी भी पूरा नहीं किया गया है. जिस कारण एनपीएस कर्मचारी रोष में हैं, क्योंकि उन्हें कल्याणकारी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. मोर्चा के पदाधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि एनपीएस कर्मचारियों की व्यथा को समझते हुए एनपीएस सिस्टम जो कि पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है पर पुनः विचार किया जाए.
ये भी पढेः विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने के लिए नड्डा के दरबार पहुंचे समर्थक, सौंपा ज्ञापन