पालमपुर: बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक मिशन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक 1500 स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का लक्ष्य रखा गया. इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी (Rajya Sabha MP Indu Goswami) और प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त व जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कार्यकर्ता सेवा काम में लगे और कोरोना महामारी को रोकने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथ पर कोरोना मुक्त पोलिंग बूथ करने के लिए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान से जुड़े.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के नेतृत्व में पूरे देश में 2 लाख गांव में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाए जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने पालमपुर संगठनात्मक कार्यकर्ताओं का इस अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. इंदु गोस्वामी ने कहा कि महिलाओं को आगे लाना मेरा मकसद रहेगा. उन्होंने खुद सरकार व संगठन में संगठन को चुना, ताकि महिलाओं के बीच रहकर महिलाओं की उन्नति के लिए काम किया जा सके. उन्होंने कहा कार्य करना अच्छा लगता है. पीएम मोदी महिलाओं को पूरा मान सम्मान देते हैं.
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 21 हजार स्वयंसेवक बनाए जाएंगे. इस मौके पर स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की जिला संयोजक अनुराधा शर्मा, सुनील मेहता, जिला महामंत्री देवेंद्र राणा, प्रदेश आईटी सेल सह-संयोजक मनोज रत्न, पालमपुर मंडल के महामंत्री अमरजीत, बैजनाथ मंडल के महामंत्री वीरेंद्र राणा सहित स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान में प्रत्येक मंडल से 4 कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: हिमाचल में कांग्रेस की कलह को कैसे थामेंगे राठौर, कुलदीप से जानिए कौन संभालेगा वीरभद्र सिंह की विरासत
ये बी पढ़ें: कोरोना की मार! लंबे समय से शिमला के सिनेमाघरों पर ताला, कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल